कव्वाली गायक Altaf Raja को एक्टिंग में क्यों नहीं बनाना था करियर? खुद कर दिया खुलासा
Altaf Raja संगीत की दुनिया का एक जाना माना नाम हैं। उन्होंने अपने गानों से लोगों का दिल जीता है। फैंस के मुंह पर आज भी अल्ताफ राजा के गाने रहते हैं। अब हाल ही में उन्होंने खुलासा किया है कि क्यों उन्होंने संगीत को अपना करियर बनाया और एक्टिंग को नहीं। उन्होंने यह भी बताया कि मैंने कभी किसी फिल्म में पेशेवर तौर पर एक्टिंग नहीं की है।

दीपेश पांडेय, मुंबई। पर्दे के पीछे रहकर कलाकारों को सुर देने वाले गायक इन दिनों अभिनय करते नजर आ रहे हैं और पसंद भी किए जा रहे हैं। 20वीं शताब्दी के नौवें दशक के मशहूर कव्वाली गायक अल्ताफ राजा भी अपने कई एलबम के गानों में गायिकी के अलावा कैमरे के सामने भी नजर आए। हालांकि, आज के गायकों की तरह अल्ताफ का कभी अभिनय को पेशेवर तौर पर चुनने का इरादा नहीं था।
वह बताते हैं, 'मेरी मां और पिता दोनों ही पेशेवर कव्वाल थे। घर में संगीत का ही माहौल था। शायरों और संगीतकारों का आना जाना-लगा रहता था। रिहर्सल होती रहती थी। माता-पिता के साथ अक्सर मैं भी रिकार्डिंग में जाता था। यह सब देखकर मैंने भी संगीत में ही अपना करियर बनाने का विकल्प चुना। मैंने कभी किसी फिल्म में पेशेवर तौर पर एक्टिंग नहीं की है, बस अपने गानों में लिपसिंक की है। जैसे आमतौर पर म्यूजिक वीडियोज में होता है।
यह भी पढ़ें: टॉप पर आकर क्यों Neelam Kothari ने छोड़ा था बॉलीवुड? 19 साल बाद कहा- 'लगा मेरी शेल्फ लाइफ...'
दरअसल, उस दौर में निर्माता-निर्देशक की यह मांग भी होती थी कि आप अपने गाने पर लिपसिंक करें। वह कहते थे कि अगर गाना आपके ऊपर फिल्माया जाएगा, तो इसे देखने के लिए ज्यादा लोग आएंगे, इसको पसंद करने वाले लोगों की संख्या बढ़ेगी। इन्हीं कारणों में मैं कुछ फिल्मों में कैमरे के सामने नजर आया'।
वे आगे कहते हैं, ‘वैसे मैं सच बताऊं तो मेरे मन में कभी अभिनय करने की बातें नहीं आई, क्योंकि संगीत ही मेरी साधना है। जब मैंने कभी एक्टर बनने के बारे में सोचा ही नहीं, तो मुझे उसके लिए कोई प्रस्ताव भी नहीं आए। संगीत के प्रति ही मेरा समर्पण है। संगीत में ही मुझे सुकून मिलता है, इससे एक आध्यात्मिक जुड़ाव मिलता है। आगे भी मैं संगीत से ही जुड़ा रहूंगा। मैं एक गायक के तौर पर जाना जाता हूं, तो मेरा ध्यान हमेशा गायिकी पर ही रहेगा'।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।