Move to Jagran APP

सिमी ग्रेवाल ने बताया, ऋषि कपूर क्यों हो गए कैरेक्टर आर्टिस्ट

फिल्म कर्ज़ में रवि वर्मा ( ऋषि कपूर ) की विधवा कामिनी वर्मा का बेहतरीन किरदार निभाने वाली सिमी ग्रेवाल को उनके सुपरहिट शो ' रेज़ाउण्डस विथ सिमी ग्रेवाल ' के लिए भी जाना जाता है।

By Manoj KhadilkarEdited By: Published: Mon, 24 Apr 2017 01:25 PM (IST)Updated: Mon, 24 Apr 2017 01:25 PM (IST)
सिमी ग्रेवाल ने बताया, ऋषि कपूर क्यों हो गए कैरेक्टर आर्टिस्ट

 रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। फिल्म अभिनेत्री सिमी ग्रेवाल ने मुंबई में रविवार को हुए एक कार्यक्रम में बताया कि अपने फिल्मी कैरियर के तीसरे पड़ाव में ऋषि कपूर इतने समझदार हो चुके हैं कि अब उनकी हर भूमिका में कैरेक्टर आर्टिस्ट ही नज़र आता है।

साल 1990 में आई फिल्म कर्ज़ की स्पेशल स्क्रीनिंग के मौके पर आई सिमी ग्रेवाल ने कहा कि उन्होंने ऋषि कपूर के जीवन के सभी पड़ाव देखे हैं लेकिन उन्हें आज के दौर का ऋषि कपूर सबसे ज्यादा पसंद है। सिमी कहती हैं " मैं रिषी कपूर का सफर तब से देख रही हूं जब वो मेरे साथ फिल्म 'मेरा नाम जोकर' में बतौर टीन एज लड़के का काम कर रहे थे। इसके बाद मैंने उनका अगला पड़ाव भी बहुत गर्व के साथ देखा जहां वो सुपरस्टार की जिंदगी जी रहे थे और अब उनके जीवन का तीसरा पड़ाव शुरू हुआ है। जिसमें वो करैक्टर एक्टर बनकर नजर आते है। उनका काम बहुत शानदार हो गया है।" सिमी ग्रेवाल ने कहा "चाहे वो रउफ लाला की भूमिका हो या एक गे प्रिंसिपल की। इस तरह किरदार करने के पीछे एक ही कारण है और वो है ऋषि का जूनून। जो आज भी बरकरार है। ऋषि कपूर को अपने काम से प्यार है। अब वो ऋषि कपूर नहीं होते, वो हमेशा अपनी भूमिका में होते हैं। मुझे उनके बारे में यह बात बहुत पसंद है।"

यह भी पढ़ें:Exclusive: बिना हिरोइन के ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का वर्कशॉप शुरू 

 

फिल्म कर्ज़ में रवि वर्मा ( ऋषि कपूर ) की विधवा कामिनी वर्मा का बेहतरीन किरदार निभाने वाली सिमी ग्रेवाल को उनके सुपरहिट शो ' रेज़ाउण्डस विथ सिमी ग्रेवाल ' के लिए भी जाना जाता है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.