Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sikandar Teaser Out: ये होती है दीवानगी! Salman Khan के 'सिकंदर' के टीजर ने आते ही Youtube पर मचा दिया हंगामा

    Updated: Sat, 28 Dec 2024 05:06 PM (IST)

    सलमान खान की फिल्म सिकंदर का धमाकेदार टीजर (Sikandar Teaser Out) रिलीज हो चुका है। यूट्यूबर पर आते ही वीडियो ने चंद मिनटों के अंदर लाखों व्यूज का आंकड़ा पार कर दिया। सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया भी भाईजान के टीजर वीडियो को लेकर दे रहे हैं। आइए जानते हैं कि लोगों को सिकंदर का टीजर वीडियो कैसा लगा है।

    Hero Image
    सलमान खान की सिकंदर का टीजर हुआ आउट (Photo Credit- Social Media)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का टीजर 27 दिसंबर को उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया जाना था। हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन की वजह से मेकर्स ने इसे अगले दिन के लिए पोस्टपोन कर दिया। आखिरकार अब सिकंदर का धमाकेदार टीजर आउट हो चुका है। उम्मीद के अनुसार ही सिकंदर के लुक में सलमान का जबरदस्त लुक देखने को मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चर्चा में आया टीजर का डायलॉग

    भाईजान की अपकमिंग फिल्म का टीजर (Sikandar Teaser Out) रिलीज होने के बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है। सोशल मीडिया पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं। ज्यादातर लोगों को सलमान का डायलॉग सबसे ज्यादा पसंद आया। इसमें उन्होंने अपने दमदार अंदाज में कहा, 'सुना है कि बहुत लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है।' टीजर में देखने को मिला कि सलमान उन लोगों के छक्के छुड़ा देते हैं, जो उनके ऊपर हमला करने की कोशिश में थे।

    यूट्यूब पर छाया सिकंदर का टीजर

    सिकंदर का टीजर आते ही यूट्यूबर पर छा गया है। 15-20 मिनट के अंदर ही यूट्यूब पर टीजर को 8 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया। इसके साथ ही, यूजर्स की सकारात्मक प्रतिक्रिया टीजर को मिल रही है।

    ये भी पढ़ें- 'आपको इस साल और अगले...', Salman Khan के बर्थडे पर Katrina Kaif ने लुटाया खूब प्यार, तस्वीर वायरल

    एक यूजर ने लिखा, 'क्या शानदार टीजर है सिनेमाघरों में फिल्म देखने के लिए इंतजार करना मुश्किल है।' दूसरे का कहना है कि सिकंदर का वीडियो फिल्म में दमदार एक्शन होने का वादा करता है। एक अन्य यूजर ने लिखा, सिकंदर का पावर पैक्ड टीजर रिलीज हुआ है। 

    Photo Credit- X

    फैंस दे रहे हैं अच्छा रिएक्शन

    कुछ यूजर्स सलमान की फिल्म के टीजर को साल का सबसे धांसू टीजर भी बता रहे हैं। एक एक्स यूजर ने पोस्ट में लिखा, सिकंदर साल की सबसे ज्यादा मनोरंजन करने वाली फिल्म साबित होगी।

    सलमान खान के ज्यादातर फैंस उनकी लुक की सराहना करते हुए फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। यूट्यूबर पर भी कमेंट सेक्शन में यूजर्स वीडियो पर खूब प्यार लुटा रहे हैं। ईद 2025 के मौके पर रिलीज होने वाली सलमान की फिल्म से बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद लगाई जा रही है। टीजर देरी से आने के बाद भी प्रशंसकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स प्राप्त करने में सफल रहा है।

    ये भी पढ़ें- Sikandar Teaser: 'बहुत सारे लोग मेरे पीछे पड़े हैं...' सिकंदर का दमदार टीजर हुआ रिलीज, भाईजान को देखकर उड़े फैंस के होश