Sidharth Shukla के निधन से 'Sid-Naaz' की जोड़ी रह गई अधूरी, टूटी शहनाज गिल
सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को हुआ था वह 40 वर्ष के थेl उनकी और शहनाज गिल की दोस्ती काफी पसंद की जाती थीl दोनों पहली बार बिग बॉस 13 में मि ...और पढ़ें

नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैl उनकी और शहनाज गिल की दोस्ती काफी पसंद की जाती थीl दोनों पहली बार बिग बॉस 13 में मिले थेl इसके बाद दोनों की दोस्ती काफी गहरी हो गई थीl दोनों के बीच अफेयर की खबरें आ रही थीl सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस शो का सबसे चर्चित नाम थाl
शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की केमिस्ट्री काफी पसंद की जाती हैl शहनाज गिल बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ खड़ी नजर आती थीl दोनों ने काफी लंबा समय बिग बॉस 13 में साथ बितायाl इसके चलते दोनों की दोस्ती काफी गहरी होती गईl शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला शो में एक-दूसरे का ख्याल रखते थेl दोनों की जोड़ी दर्शकों को भी पसंद आने लगी थी और दोनों को दर्शकों ने 'सिडनाज' के नाम की उपाधि दी थीl
शो से निकलने के बाद सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल ने कई म्यूजिक वीडियो में साथ काम कियाl हाल ही में खबर आई थी कि दोनों ने एक रेस्टोरेंट में साथ खाना भी खाया थाl जहां की तस्वीरें फैंस में सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थीl दोनों को लेकर अक्सर खबरें आती थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैंl हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को खुलकर स्वीकार नहीं किया थाl
सिद्धार्थ शुक्ला सोशल मीडिया पर काफी फेमस थेl सिद्धार्थ एक कलाकार थेl उन्होंने कई शो भी होस्ट किया थाl इसके अलावा वह मॉडलिंग भी करते थेl वह कई टेलीविजन शो और फिल्मों में भी नजर आ चुके हैl हाल ही में वह ब्रोकन बट ब्यूटीफुल तीन नामक वेब सीरीज में नजर आए थेl इसके अलावा वह बालिका वधू और दिल से दिल तक नामक शो में काम कर चुके हैंl वह बिग बॉस 13 के विजेता रहे हैंl इसके अलावा वह फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 7 भी जीत चुके थेl सिद्धार्थ शुक्ला का जन्म 12 दिसंबर 1980 को हुआ था वह 40 वर्ष के थेl उनके निधन से उनके फैंस काफी सदमे में हैl

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।