Sidharth Shukla ने रुमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल का जानें क्यों किया बचाव, कही ये बात
सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा है कृपया करके आपको शहनाज गिल को नीचा दिखाने की जरूरत नहीं हैl यह उनकी गलती नहीं हैl कुछ लोग हैं जो ऐसा करते हैंl उन्होंने उन लोगों से ऐसा नहीं करने के लिए कहा हैl नागरिक बनिए और इस जगह को अच्छा बनाइएl

नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल का ट्विटर पर बचाव किया हैl दरअसल एक यूजर में शहनाज गिल पर टिप्पणी की थीl इस अवसर पर सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी महिला प्रशंसकों से क्षमा भी मांगीl अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल का ट्विटर पर बचाव किया हैl एक फैन क्लब के अनुसार शहनाज गिल अपने प्रशंसकों को प्रोत्साहित करती हैं कि वह सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ लिखेl
इसपर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा, 'कृपया करके आपको उसे नीचा दिखाने की जरूरत नहीं हैl यह उनकी गलती नहीं हैl कुछ लोग हैं जो ऐसा करते हैंl उन्होंने उन लोगों से ऐसा नहीं करने के लिए कहा हैl नागरिक बनिए और इस जगह को अच्छा बनाइए ताकि हम इसका आनंद ले और कुछ सीख सकेl' इस अवसर पर एक प्रशंसक ने सिद्धार्थ शुक्ला को बताया कि कई फैन अकाउंट सिद्धार्थ शुक्ला के फीमेल फैन का भी मजाक उड़ाते हैंl
Well first check if I have or I haven’t …. Clearly I am not selectively blind … and please don’t teach me … teach your friends thank you 🙏🏻
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) August 25, 2021
यूजर ने लिखा है, 'क्या यह सभ्य भाषा हैl कई लोग इस प्रकार के पोस्ट को लाइक करते हैंl अगर हम ऐसा शुरू करें तो वह कहीं के नहीं रहेंगेl उनका दिन गाली से शुरू होता है और गाली पर खत्म होता हैl भगवान उनके माता-पिता की रक्षा करेंl' इसपर सिद्धार्थ शुक्ला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह बहुत बुरा हैl मैं उन सभी इस अवसर पर क्षमा मांगता हूंl' एक फैन ने सिद्धार्थ शुक्ला से कहा, 'मुझे पता है, कई कलाकारों को प्रशंसकों की आवश्यकता होती है ताकि उनका करियर चलता रहेl वह कुछ लोगों के प्रति आंख बंद कर लेते हैंl आप अपने प्रशंसकों के लिए स्टैंड लेना सीखिएl उन लोगों को बोलिए जो आपको ट्रोल करते हैंl'
Please you don’t need to shame her … it’s not her fault it’s some ppl from that FD …she herself has asked them to stop all this like I have … let’s just be civil and make this place better … so that we can enjoy and learn from each other … makes sense .. 😊
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) August 25, 2021
इसपर सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा, 'सबसे पहले यह चेक करिए कि क्या मैं सिलेक्टिवली व्यक्त करता हूं और कृपया मुझे सिखाइए मतl अपने दोस्तों को सिखाइए, धन्यवादl' सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बिग बॉस सीजन 13 के प्रतियोगी हैl सिद्धार्थ शुक्ला ने शो जीत लिया थाl सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के अफेयर की भी खबरें भी आती हैl हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।