Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidharth Shukla ने रुमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल का जानें क्यों किया बचाव, कही ये बात

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 27 Aug 2021 06:57 AM (IST)

    सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा है कृपया करके आपको शहनाज गिल को नीचा दिखाने की जरूरत नहीं हैl यह उनकी गलती नहीं हैl कुछ लोग हैं जो ऐसा करते हैंl उन्होंने उन लोगों से ऐसा नहीं करने के लिए कहा हैl नागरिक बनिए और इस जगह को अच्छा बनाइएl

    Hero Image
    सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के अफेयर की खबरें आती हैl

    नई दिल्ली, जेएनएनl बिग बॉस 13 के विजेता सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज गिल का ट्विटर पर बचाव किया हैl दरअसल एक यूजर में शहनाज गिल पर टिप्पणी की थीl इस अवसर पर सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी महिला प्रशंसकों से क्षमा भी मांगीl अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने अपनी रुमर्ड गर्लफ्रेंड शहनाज गिल का ट्विटर पर बचाव किया हैl एक फैन क्लब के अनुसार शहनाज गिल अपने प्रशंसकों को प्रोत्साहित करती हैं कि वह सिद्धार्थ शुक्ला के खिलाफ लिखेl

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसपर प्रतिक्रिया देते हुए सिद्धार्थ शुक्ला ने लिखा, 'कृपया करके आपको उसे नीचा दिखाने की जरूरत नहीं हैl यह उनकी गलती नहीं हैl कुछ लोग हैं जो ऐसा करते हैंl उन्होंने उन लोगों से ऐसा नहीं करने के लिए कहा हैl नागरिक बनिए और इस जगह को अच्छा बनाइए ताकि हम इसका आनंद ले और कुछ सीख सकेl' इस अवसर पर एक प्रशंसक ने सिद्धार्थ शुक्ला को बताया कि कई फैन अकाउंट सिद्धार्थ शुक्ला के फीमेल फैन का भी मजाक उड़ाते हैंl

    यूजर ने लिखा है, 'क्या यह सभ्य भाषा हैl कई लोग इस प्रकार के पोस्ट को लाइक करते हैंl अगर हम ऐसा शुरू करें तो वह कहीं के नहीं रहेंगेl उनका दिन गाली से शुरू होता है और गाली पर खत्म होता हैl भगवान उनके माता-पिता की रक्षा करेंl' इसपर सिद्धार्थ शुक्ला ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'यह बहुत बुरा हैl मैं उन सभी इस अवसर पर क्षमा मांगता हूंl' एक फैन ने सिद्धार्थ शुक्ला से कहा, 'मुझे पता है, कई कलाकारों को प्रशंसकों की आवश्यकता होती है ताकि उनका करियर चलता रहेl वह कुछ लोगों के प्रति आंख बंद कर लेते हैंl आप अपने प्रशंसकों के लिए स्टैंड लेना सीखिएl उन लोगों को बोलिए जो आपको ट्रोल करते हैंl'

    इसपर सिद्धार्थ शुक्ला ने कहा, 'सबसे पहले यह चेक करिए कि क्या मैं सिलेक्टिवली व्यक्त करता हूं और कृपया मुझे सिखाइए मतl अपने दोस्तों को सिखाइए, धन्यवादl' सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल बिग बॉस सीजन 13 के प्रतियोगी हैl सिद्धार्थ शुक्ला ने शो जीत लिया थाl सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल के अफेयर की भी खबरें भी आती हैl हालांकि उन्होंने इस बात की पुष्टि नहीं की है।

    comedy show banner
    comedy show banner