Sidharth Shukla Death: जब शहनाज गिल से ब्रेकअप की बात सुन सिद्धार्थ शुक्ला को आया था गुस्सा, रूमर्ड गर्लफ्रेंड को ऐसे करते थे सपोर्ट
रियलिटी शो बिग बॉस 13 के विजेता और मशहूर टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरूवार को निधन को गया है। उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल में ले जाया गया जहां सिद्धार्थ शुक्ला को मृत घोषित कर दिया गया।

नई दिल्ली, जेएनएन। रियलिटी शो बिग बॉस 13 के विजेता और मशहूर टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का गुरूवार को निधन को गया है। उन्हें मुंबई के कूपर अस्पताल में ले जाया गया जहां सिद्धार्थ शुक्ला को मृत घोषित कर दिया गया। अचानक हुए उनके निधन ने हर किसी को हैरान कर दिया है। फैंस से लेकर टीवी सितारे भी उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।
बीते कुछ समय से मीडिया में इस तरह की खबरें थीं कि वह बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट शहनाज गिल को डेट कर रहे हैं। इन दोनों के बीच नजदीकियां बिग बॉस 13 में बढ़ी थीं। इसके बाद से सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल को अक्सर साथ में देखा जाता था। वहीं दिवगंत अभिनेता हर समय शहनाज गिल के साथ खड़े रहते थे। इतना ही नहीं उन्हें ट्रोल करने वालों को भी सिद्धार्थ शुक्ला खुलकर जवाब देते थे।
बहुत से मौके रहे जब शहनाज गिल को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा, लेकिन सिद्धार्थ शुक्ला उनके सपोर्ट में हमेशा खड़े रहते थे। पिछले महीने भी सिद्धार्थ ने शहनाज का सोशल मीडिया पर उस समय सपोर्ट किया था, जब एक फैन क्लब ने ट्विटर पर लिखा था कि वह लोगों को सिद्धार्थ के बारे में अनफ्रेंडली बातें लिखने के लिए प्रोत्साहित करती हैं। फैन क्लब के ट्वीट का जवाब देते हुए सिद्धार्थ ने कहा था, 'कृपया आपको उसे शर्मिंदा करने की आवश्यकता नहीं है ... यह उसकी गलती नहीं है, यह उस कुछ लोग हैं ... उसने खुद उन्हें यह सब रोकने के लिए कहा है जैसे कि मुझे पता है ... यह जगह बेहतर है ... ताकि हम आनंद ले सकें और एक दूसरे से सीख सकें ...।'
Please you don’t need to shame her … it’s not her fault it’s some ppl from that FD …she herself has asked them to stop all this like I have … let’s just be civil and make this place better … so that we can enjoy and learn from each other … makes sense .. 😊
— Sidharth Shukla (@sidharth_shukla) August 25, 2021
जुलाई में सिद्धार्थ ने उन खबरों को लेकर प्रतिक्रिया दी थी जिसमें कहा गया था कि शहनाज गिल के साथ उनका ब्रेकअप हो गया है। सिद्धार्थ ने लिखा था, 'कुछ नए लेख पढ़ रहा हूं... वह हंसी दिलाने वाले हैं … भाई लिखना है तो कुछ पॉजिटिव लिख लो ….इतनी नेगेटिविटी लाते कहां से हो। आप मेरे बारे में मुझसे बेहतर कैसे जान पाएंगे... कम से कम मैं तो कह सकता हूं.. भगवान आप सभी को आशीर्वाद दे।'
View this post on Instagram
इनके अलावा सिद्धार्थ शुक्ला और भी कई मौकों पर शहनाज गिल का सपोर्ट करते थे। आपको बता दें कि गुरूवार को सिद्धार्थ की मौत अस्पताल ले जाने से पहले ही हो चुकी थी इस खबर को खुद कूपर अस्पताल के डॉक्टर ने कन्फर्म किया है। दरअसल, सिद्धार्थ को सुबह करीब 10:32 बजे मुंबई जूहू के कूपर अस्पताल ले जाया गया था जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
कूपर अस्पताल के डीन डॉक्टर शैलेश मोहितने ने पीटीआई से बातचीत में बताया कि, ‘उन्हें अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी, उन्हें इसी अवस्था में अस्पताल में लाया गया था। पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट के बाद मौत कारण पता चल जाएगा। इसमें थोड़ा सा वक्त लगेगा’। वहीं अस्पताल के दूसरे डॉक्टर, जितेन भवसर ने बताया कि ‘फिलहाल हम पुलिस के पंचनामा का इंतजार कर रहे हैं इसके बाद पोस्ट मार्टम किया जाएगा’।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।