Sidharth Shukla के निधन से दुखी हंसल मेहता ने किया ट्वीट, जानें क्यों कहा कि उनकी मौत का ना बनाया जाए तमाशा
सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद निर्देशक हंसल मेहता ने ट्विटर पर लिखा है दिल का दौरा पड़ने की कोई उम्र नहीं होतीl यह उनके जाने की उम्र नहीं थीl यह बहुत ही दुखदायक हैl उनकी मौत को कुछ मूर्खों द्वारा तमाशा ना बनाया जाएl
न्यू दिल्ली, जेएनएनl सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया हैl इस अवसर पर फिल्म निर्देशक हंसल मेहता ने दुख जताया हैl इसके अलावा उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के प्रशंसकों से अपील की है कि वह उनकी मौत का तमाशा ना बनाएंl सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को हंसल मेहता ने दर्दनाक बताया हैl उन्होंने लोगों से अपील की कि सिद्धार्थ शुक्ला का सम्मान करें और उनकी मौत को मूर्खों द्वारा तमाशा ना बनने देंl
सिद्धार्थ शुक्ला का निधन 40 वर्ष की आयु में गुरुवार की सुबह हो गया थाl उन्होंने बालिका वधू नामक शो से ख्याति प्राप्त की थीl इसके अलावा वह बिग बॉस 13 के भी विजेता थेl सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद अब उनके परिवार में उनकी मां और दो बहने हैंl निर्देशक हंसल मेहता ने ट्विटर पर लिखा है, 'दिल का दौरा पड़ने की कोई उम्र नहीं होतीl यह उनके जाने की उम्र नहीं थीl यह बहुत ही दुखदायक हैl उनकी मौत को कुछ मूर्खों द्वारा तमाशा ना बनाया जाएl'
No age to have a heart attack. No age to go. This is extremely sad and disturbing. Hope this time for sadness, reflection and mourning does not get converted into a Tamasha by some idiots. pic.twitter.com/GvzSHSodZe
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 2, 2021
हंसल मेहता पिछले वर्ष सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों द्वारा व्यक्त की गई टिप्पणियों पर कटाक्ष भी कर रहे थेl सिद्धार्थ शुक्ला को निधन के बाद मुंबई के कूपर अस्पताल में ले जाया गया गया थाl अस्पताल के डॉक्टरों ने पीटीआई को बताया है कि सिद्धार्थ को अस्पताल लाने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थीl पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद उनकी मौत का असली कारण बताया जा सकता हैl
— Hansal Mehta (@mehtahansal) September 2, 2021
सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग के की थीl इसके बाद उन्होंने टेलीविजन शो बाबुल का आंगन छूटे ना में काम कियाl इसके बाद वह दिल से दिल तक, लव यू जिंदगी, जाने पहचाने से.. यह अजनबी जैसे शो में भी काम किया था। हंसल मेहता फिल्म निर्देशक हैl उन्होंने कई फिल्मों का निर्माण किया थाl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।