Kiara Advani की आंखों में खोये Sidharth Malhotra, अंबानी की पार्टी से शेयर कीं खूबसूरत तस्वीरें
Sidharth Malhotra और Kiara Advani भी राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल हुए थे। पार्टी खत्म होने के बाद सिद्धार्थ ने अंबानी परिवार को इस शानदार फंक्शन के लिए धन्यवाद किया। यही नहीं अभिनेता ने अपनी पत्नी कियारा के साथ सोशल मीडिया पर कई रोमांटिक फोटोज भी शेयर की हैं। तस्वीरें देख फैंस उन पर प्यार लुटा रहे हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Kiara Advani-Sidharth Malhotra Photos: मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी जल्द ही राधिका मर्चेंट के साथ शादी रचाने वाले हैं। शादी से पहले अनंत और राधिका की प्री-वेडिंग सेरेमनी जामनगर में हुई। तीन दिन के इस प्री-वेडिंग फंक्शन को धूमधाम से सेलिब्रेट किया गया, जिसमें कई बॉलीवुड सितारों ने भी रंग जमाया।
सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी भी इस ग्रैंड फंक्शन में शामिल हुए। अंबानी परिवार द्वारा आयोजित इस फंक्शन से सिद्धार्थ बेहद मंत्रमुग्ध हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया पर अंबानी परिवार को इस शानदार जश्न के लिए धन्यवाद किया। साथ ही अपनी लेडी लव के साथ फोटोशूट की झलकियां दिखाईं।
पत्नी के प्यार में डूबे सिद्धार्थ मल्होत्रा
शेरशाह अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राधिका और अनंत अंबानी के प्री-वेडिंग फंक्शन से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोशूट में सिद्धार्थ और कियारा ने रोमांटिक पोज दिए। कुछ तस्वीरों में सिद्धार्थ अपनी पत्नी की आंखों में पूरी तरह से डूबे हुए नजर आए। कपल ने एक से बढ़कर एक रोमांटिक पोज दिए।
मल्टी पेस्टल कलर की साड़ी में कियारा लाजवाब लग रही थीं। अभिनेत्री ने अपने साड़ी लुक को एंबेलिश्ड ब्लाउज और पोटली बैग के साथ स्टाइल किया था। मल्टीलेयर्ड ज्वेलरी और इयररिंग्स के साथ मिनिमल मेकअप और खुले बाल में कियारा बहुत हसीन लग रही थीं। बात करें हैंडसम हंक सिद्धार्थ के लुक की तो वह ऑफ-व्हाइट कलर की शेरवानी में जच रहे थे।
यह भी पढ़ें- Yodha: फिल्मों में इस तरह के रोल Sidharth Malhotra की पहली पसंद, बोले- 'पब्लिक की डिमांड हैं ये'
सिद्धार्थ ने अंबानी को कहा धन्यवाद
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अंबानी परिवार को इस खूबसूरत फंक्शन के लिए शुक्रिया कहा। अभिनेता ने लिखा, "प्यार का जश्न मनाने का एक गर्मजोशी और रोमांच से भरा वीकेंड। राधिका और अनंत के फॉरएवर की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए जामनगर में सबसे यादगार समय बिताने के लिए अंबानी परिवार को धन्यवाद।" सिद्धार्थ ने अंबानी परिवार के सभी सदस्यों को टैग भी किया।
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म योद्धा (Yodha) 15 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में राशि खन्ना और दिशा पाटनी अहम भूमिका में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।