Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sidharth Malhotra on Yodha: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने योद्धा में अपने किरदार को लेकर किया खुलासा, कही ये बात

    Sidharth Malhotra on Yodha सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पटानी अभिनीत फिल्म योद्धा अगले साल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म में अपने किरदार को लेकर जानकारी साझा की है।

    By Nitin YadavEdited By: Updated: Thu, 08 Dec 2022 05:51 PM (IST)
    Hero Image
    Sidharth Malhotra on Yodha Sidharth Malhotra revealed about his character in Yodha.

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sidharth Malhotra on Yodha: स्टूडेंट ऑफ द ईयर, शेरशाह और एक विलेन जैसी फिल्मों से लोगों के दिल में खास जगह बनाने वाले अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म इंडिया पुलिस फोर्स की शूटिंग में बिजी हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म को लेकर बात की है और मेकर्स का आभार व्यक्त किया है।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समाचार एजेंसी आईएएनएस की खबर के अनुसार सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, एक कलाकार के रूप में आप एक ऐसी स्क्रिप्ट पर काम करना चाहेंगे, जो आपके अंदर छिपे हुए टैलेंट और आपके बेस्ट फेज को सामने लाए। इस फिल्म ने मुझे सच में मेरे नए वर्जन से मिलवाया है, जिसके लिए मैं मेकर्स का बहुत आभारी हूं। उन्होंने आगे कहा, मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि दर्शक और फैंस मुझे इस किरदार में कितना प्यार देते हैं।

    ऐसी हो सकती है फिल्म की कहानी

    बताया जा रहा है कि अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म में रॉ के एजेंट के रूप में नजर आ सकते हैं। हालांकि अभी तक निर्माताओं द्वारा फिल्म की कहानी को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की।

    Sidharth

    इस दिन रिलीज होगी योद्धा

    हाल ही में मेकर्स ने सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी अभिनीत एक्शन थ्रिलर फिल्म योद्धा की नई रिलीज डेट का एलान किया था। अब उनकी ये फिल्म अगले साल 7 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ऐसी होगी फिल्म का कहानी सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिशा पाटनी और राशि खन्ना अभिनीत फिल्म योद्धा की कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित हो सकती है।  

    इन फिल्मों में भी नजर आएंगे सिद्धार्थ मल्होत्रा

    वहीं, बात अगर सिद्धार्थ मल्होत्रा के वर्कफ्रंट की करें तो वो इस वक्त रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म इंडिया पुलिस फोर्स की शूटिंग में कर रहे हैं। इस फिल्म में वो एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं और उनके साथ विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी भी पुलिस अधिकारी के किरदार में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो एक्शन ड्रामा फिल्म मिशन मजनू में भी नजर आने वाले हैं। मिशन मजनू में वो एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के साथ मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।

    सिद्धार्थ मल्होत्रा को आखिरी बार इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म थैकगॉड में देखा गया था। थैकगॉड में उन्होंने रकुल प्रीत सिंह और अजय देवगन के साथ अहम भूमिका निभाया है। ये फिल्म दर्शकों को मनोरंजन के साथ-साथ एक खास सामाजिक मैसेज भी देती है।

    यह भी पढ़ें: Bholaa: अजय देवगन ने बेटे युग के साथ वाराणसी के घाट से शेयर की तस्वीर, बेटे संग खोज रहे हैं सुकून भरे पल