Sidharth Malhotra इंडियन पुलिस फोर्स के सेट पर हुए चोटिल, रोहित शेट्टी के साथ सेल्फी खींचा कर दी जानकारी
Sidharth Malhotra Injured फोटो में सिद्धार्थ मल्होत्रा के हाथ पर घाव के निशान देखे जा सकते हैंl सिद्धार्थ मल्होत्रा की पोस्ट पर कई फैंस ने चिंता जताई हैl इसके अलावा उन्होंने उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना भी की हैl
नई दिल्ली, जेएनएनl Sidharth Malhotra Injured: सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों रोहित शेट्टी की सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स की शूटिंग कर रहे हैंl अब उन्होंने एक वीडियो और फोटो शेयर कर जानकारी दी है कि फिल्म के सेट पर वह चोटिल हो गए हैंl वह सेट पर एक दमदार एक्शन सीन करते नजर आ रहे थेl दोनों सीरीज की शूटिंग गोवा में कर रहे थेl यह हादसा रविवार को हुआ हैl दरअसल रोहित शेट्टी इन दिनों अमेजॉन प्राइम वीडियो के लिए एक सीरीज शूट कर रहे हैंl इसी के एक्शन सीन को वह शूट कर रहे थेl
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी दी हैl सिद्धार्थ मल्होत्रा को एक्शन सीन करते हुए देखा जा सकता है, जहां उन्हें चोट लग जाती हैl रोहित शेट्टी इसका निर्देशन कर रहे थेl एक्शन सीन शूट शेयर करने के अलावा उन्होंने एक फोटो भी शेयर की हैl इसमें उनका घाव भी नजर आ रहा हैl वहीं रोहित शेट्टी भी पीछे नजर आ रहे हैंl दोनों के चेहरे पर मुस्कान हैl वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'रोहित शेट्टी असली एक्शन हीरो है.. यह असली पसीना और असली खून हैl रोहित सर कैमरा पर थे और गोवा में एक जबरदस्त एक्शन सीन शूट कर रहे थेl'
View this post on Instagram
सिद्धार्थ मल्होत्रा के हाथ पर घाव के निशान देखकर एक फैन ने लिखा है, 'कड़ी मेहनत का फल अच्छा मिलता हैl' वहीं एक अन्य ने लिखा है, 'आपका यह समर्पण एक दिन आपको बहुत आगे लेकर जाएगाl' एक ने लिखा है, 'यह शानदार है लेकिन अपना ध्यान रखिएl' रोहित शेट्टी ने हाल ही में गोवा के सेट से एक तस्वीर शेयर की थी, जहां वह शिप पर लेटे हुए थे और कैमरे से अच्छा शॉट लेने का प्रयास कर रहे थेl रोहित शेट्टी ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, 'गोवा, एक्शन मोड, इंडियन पुलिस फोर्सl'
गौरतलब है कि इस फिल्म में शिल्पा शेट्टी और विवेक ओबरॉय की भी अहम भूमिका हैl पिछली बार सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्म शेरशाह में नजर आए थेl इसमें उन्होंने कैप्टन विक्रम बत्रा की भूमिका निभाई थीl वह जल्द फिल्म मिशन मजनू में नजर आएंगेl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।