प्रेग्नेंसी में Kiara Advani को पैंपर कर रहे हैं पति सिद्धार्थ मल्होत्रा, दिया इतना महंगा तोहफा
कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा एक तस्वीर शेयर करके की। इसके बाद से एक्ट्रेस के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें एक्ट्रेस थोड़ी परेशान नजर आईं और सिद्धार्थ मल्होत्रा का गुस्सा पैपराजी पर फूट गया। अब अपडेट सामने आया है कि सिद्धार्थ ने अपनी पत्नी कियारा को एक महंगा गिफ्ट दिया है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का नाम बॉलीवुड के क्यूट कपल की लिस्ट में शामिल किया जाता है। दोनों अब बेहद जल्द अपने घर में नन्हे मेहमान का स्वागत करने वाले हैं। हाल ही में कियारा ने पोस्ट शेयर कर फैंस के साथ प्रेग्नेंसी की जानकारी दी। सिद्धार्थ बेहतरीन एक्टर होने के साथ ही, बेस्ट हसबैंड भी हैं। जी हां, वह प्रेग्नेंसी के दिनों में अपनी पत्नी कियारा को खुश रखने के लिए हर संभव कोशिश करते नजर आ रहे हैं। अब अपडेट सामने आया है कि उन्होंने अपनी वाइफ को एक महंगा तोहफा दिया है।
सिद्धार्थ ने पत्नी को गिफ्ट की कार
सिद्धार्थ ने मॉम टू बी कियारा को लग्जरी कार तोहफे में दी है। इस कार की कीमत करोड़ों में है, जिसके बारे में जानकर आपके होश भी उड़ सकते हैं। यह गाड़ी टोयोटा वेलफायर है। इसकी कीमत के बारे में बता दें कि यह 1.12 करोड़ की है। यह महंगी कार बॉलीवुड के कई पॉपुलर सेलेब्स के पास है। इन स्टार्स की लिस्ट में अनिल कपूर, अजय देवगन, अक्षय कुमार, कृति सेनन और ऐश्वर्या राय का नाम शामिल है।
ये भी पढ़ें- टेंशन में दिखीं प्रेग्नेंट Kiara Advani, पैपराजी करने लगे फोटो की जिद, भड़क उठे पति सिद्धार्थ मल्होत्रा
Photo Credit- Instagram
सिद्धार्थ-कियारा की लव लाइफ
बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने 7 फरवरी 2023 को शादी की थी। दोनों ने वेडिंग राजस्थान में की थी। शादी से पहले कपल लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट कर चुके हैं। शादी के दो साल बाद कपल ने 28 फरवरी 2025 को प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की। दोनों ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा आने वाला है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करें, तो वह जुलाई में रिलीज होने वाली परम सुंदरी फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा, सिद्धार्थ के पास दीपक मिश्रा के निर्देशन में बन रही मूवी भी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।