Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मरजावां फिल्म का नया गाना रिलीज, रकुल प्रीत सिंह बनी 'दयावान' कर रही हैं 'हो है या'

    By Rupesh KumarEdited By:
    Updated: Sat, 26 Oct 2019 06:03 PM (IST)

    Marjaavaan film new song Haiya Ho released यह गाना 1988 की क्लासिक फिल्म दयावान का नया वर्जन हैl पुराने वाले गाने में विनोद खन्ना और फ़िरोज़ खान थे।

    मरजावां फिल्म का नया गाना रिलीज, रकुल प्रीत सिंह बनी 'दयावान' कर रही हैं 'हो है या'

    नई दिल्ली, जेएनएनl नोरा फतेही के गाने 'एक तो कम जिंदगानी' के बढ़ते तापमान को सेट करने के बाद अब सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की रोमांटिक-थ्रिलर फिल्म ' मरजावां ' के निर्माताओं ने फिल्म का नया गाना रिलीज किया है। जो कि एक और रीमेकल इस गाने के बोल 'हो है या' हैंl इस गाने में रकुल प्रीत सिंह को बोल्ड अंदाज में पेश किया गया है, जो नोरा के गाने को कड़ी टक्कर दे रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साड़ी में हॉट लग रही रकुल ने अपने मोहक डांस से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया है। हालांकि रकुल प्रीत सिंह से किसी की नजर नहीं हट रही लेकिन गाना सुनने वालों को यह अधिक प्रभावित नहीं करता है। तनिष्क बागची द्वारा बनाया गया और तुलसी कुमार और जुबिन नौटियाल की आवाज में रिकॉर्ड हुआ यह गाना 1988 की क्लासिक फिल्म 'दयावान' का नया वर्जन हैl पुराने वाले गाने में विनोद खन्ना और फ़िरोज़ खान थे। फिल्म मरजावां एक लव स्टोरी हैl इसमें हाई ऑकटेन एक्शन सीन भी देखने को मिलेंगे।

    फिल्म में रितेश देशमुख और रकुल प्रीत सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। मिलाप जावेरी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 15 नवंबर को पर्दे पर आएगी। 'मरजावां' में सिद्धार्थ मल्होत्रा-रितेश देशमुख की जोड़ी सफल फिल्म 'एक विलेन' के बाद दूसरी बार दिखाई देगी। रितेश देशमुख ने फिल्मों में पहली बार एक बौने की भूमिका निभाई है। इस फिल्म को लेकर सिद्धार्थ मल्होत्रा बहुत उत्साहित हैl उनकी पिछली कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर बहुत बुरी तरह फ्लॉप रही हैंl

    इस फिल्म का चलना सिद्धार्थ मल्होत्रा के करियर के लिए बहुत जरुरी हैंl मरजावां फिल्म के डायलॉग फिल्म के त्र्लेर के लांच होने के बाद बहुत वायरल हुए थेl उनपर कई मीम बने थेl सिद्धार्थ मल्होत्रा ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द इयर से बॉलीवुड में डेब्यू किया थाl इस फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट भी थीl