Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Siddharth Suryanarayan को जान से मारने की धमकी के बाद मिला पुलिस प्रोटेक्शन, इस बड़ी वजह के चलते एक्टर ने सुरक्षा लेने से किय इनकार

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Sat, 01 May 2021 01:24 PM (IST)

    रंग दे बसंती फेम सिद्धार्थ सूर्यनारायण के साथ हुआ है। सिद्धार्थ का पर्सनल नंबर पिछले दिनों लीक हो गया है जिसक आरोप उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए BJP की तमिलनाडु यूनिट पर लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने उनका पर्सनल नंबर लीक किया।

    Hero Image
    Photo Credit- Siddharth Suryanarayan Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड स्टार्स के कई बार पर्सनल नंबर, सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने जैसी कई खबरें सामने आती रहती हैं। इससे उन्हों काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हाल ही में 'रंग दे बसंती' फेम सिद्धार्थ सूर्यनारायण के साथ हुआ है। सिद्धार्थ का पर्सनल नंबर पिछले दिनों लीक हो गया है जिसक आरोप उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए BJP की तमिलनाडु यूनिट पर लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने उनका पर्सनल नंबर लीक किया। इसी के साथ ही सिद्धार्थ ने ये भी जानकारी दी कि नंबर लीक होने के बाद से लगातार उनके परिवार के लोगों और उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसक बाद ही एक्टर और उनके परिवार की सुरक्षा को देखते हुतए उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन दिया गया, लेकिन उन्होंने बड़े प्यार से एक वाजिब कारण देते हुए पुलिस प्रोटेक्शन लेने से इनकार कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्टर सिद्धार्थ सूर्यनारायण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए तमिलनाडु पुलिस शुक्रिया अदा किया है, साथ ही उन्होंने  पुलिस प्रोटेक्शन लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'प्रोटेक्शन के लिए धन्यवाद तमिलनाडु पुलिस। मैं अपने परिवार का पहला सदस्य हूं, जिसे पुलिस प्रोटेक्शन मिल रही है। लेकिन मैं विनम्रता के साथ इस विशेषाधिकार को छोड़ता हूं, जिससे वह पुलिस ऑफिसर महामारी में कुछ बेहतर करने में अपना समय इस्तेमाल कर सकें। फिर से आपका शुक्रिया।'

    आपको बता दें कि 27 अप्रैल को सिद्धार्थ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए तमिलनाडु बीजेपी यूनिट और आईटी सेल के लोगों पर उनका नंबर लीक करने का आरोप लगाया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'मेरा फोन नंबर तमिलनाडु बीजेपी और बीजेपी आईटी सेल द्वारा लीक किया गया है। अब तक 24 घंटों में मेरे और मेरे परिवार के लिए 500 से ज्यादा गालियों वाले, दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी भरे फोन आ चुके हैं। सभी नंबर्स रिकॉर्ड किए गए हैं और ये पुलिस को दिए जा रहे हैं। मैं चुप नहीं रहूंगा, कोशिश करते रहो।' इस खबर के सामने आने के बाद से ही उनके फैंस काफी हैरान थे। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच भी कर रही है।