Siddharth Suryanarayan को जान से मारने की धमकी के बाद मिला पुलिस प्रोटेक्शन, इस बड़ी वजह के चलते एक्टर ने सुरक्षा लेने से किय इनकार
रंग दे बसंती फेम सिद्धार्थ सूर्यनारायण के साथ हुआ है। सिद्धार्थ का पर्सनल नंबर पिछले दिनों लीक हो गया है जिसक आरोप उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए BJP की तमिलनाडु यूनिट पर लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने उनका पर्सनल नंबर लीक किया।

नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड स्टार्स के कई बार पर्सनल नंबर, सोशल मीडिया अकाउंट हैक होने जैसी कई खबरें सामने आती रहती हैं। इससे उन्हों काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता है। कुछ ऐसा ही हाल ही में 'रंग दे बसंती' फेम सिद्धार्थ सूर्यनारायण के साथ हुआ है। सिद्धार्थ का पर्सनल नंबर पिछले दिनों लीक हो गया है जिसक आरोप उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए BJP की तमिलनाडु यूनिट पर लगाया। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने उनका पर्सनल नंबर लीक किया। इसी के साथ ही सिद्धार्थ ने ये भी जानकारी दी कि नंबर लीक होने के बाद से लगातार उनके परिवार के लोगों और उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसक बाद ही एक्टर और उनके परिवार की सुरक्षा को देखते हुतए उन्हें पुलिस प्रोटेक्शन दिया गया, लेकिन उन्होंने बड़े प्यार से एक वाजिब कारण देते हुए पुलिस प्रोटेक्शन लेने से इनकार कर दिया है।
Thank you @tnpoliceoffl for the protection. I am the first person in my entire family's history to be given the same.
However, I would politely like to give up this privilege so the same officers' time is better used for something else during this pandemic.
Thank you again.❤️
— Siddharth (@Actor_Siddharth) April 29, 2021
एक्टर सिद्धार्थ सूर्यनारायण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए तमिलनाडु पुलिस शुक्रिया अदा किया है, साथ ही उन्होंने पुलिस प्रोटेक्शन लेने से इनकार कर दिया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'प्रोटेक्शन के लिए धन्यवाद तमिलनाडु पुलिस। मैं अपने परिवार का पहला सदस्य हूं, जिसे पुलिस प्रोटेक्शन मिल रही है। लेकिन मैं विनम्रता के साथ इस विशेषाधिकार को छोड़ता हूं, जिससे वह पुलिस ऑफिसर महामारी में कुछ बेहतर करने में अपना समय इस्तेमाल कर सकें। फिर से आपका शुक्रिया।'
This is one of many social media posts by BJP TN members leaking my number yesterday and telling people to attack and harass me.
"Ivan inimela vaaye thirakka koodathu" (this fellow must never open his mouth again)
We might survive Covid. Will we survive these people? pic.twitter.com/dYOQMsEewi
— Siddharth (@Actor_Siddharth) April 29, 2021
आपको बता दें कि 27 अप्रैल को सिद्धार्थ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए तमिलनाडु बीजेपी यूनिट और आईटी सेल के लोगों पर उनका नंबर लीक करने का आरोप लगाया था। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'मेरा फोन नंबर तमिलनाडु बीजेपी और बीजेपी आईटी सेल द्वारा लीक किया गया है। अब तक 24 घंटों में मेरे और मेरे परिवार के लिए 500 से ज्यादा गालियों वाले, दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी भरे फोन आ चुके हैं। सभी नंबर्स रिकॉर्ड किए गए हैं और ये पुलिस को दिए जा रहे हैं। मैं चुप नहीं रहूंगा, कोशिश करते रहो।' इस खबर के सामने आने के बाद से ही उनके फैंस काफी हैरान थे। वहीं पुलिस ने इस मामले की जांच भी कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।