Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bigg Boss OTT 2: शो के होस्ट बन सकते हैं सिद्धार्थ शुक्ला के ये 2 दोस्त, नाम जानकर खुश होंगे फैंस

    Bigg Boss OTT 2 बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के दो दोस्त होस्ट कर सकते हैं। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं बिग बॉस ओटीटी के फस्ट सीजन को फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था।

    By Abhishek TiwariEdited By: Updated: Sat, 28 May 2022 08:34 AM (IST)
    Hero Image
    Bigg Boss OTT 2: शो के होस्ट बन सकते हैं सिद्धार्थ शुक्ला के ये 2 दोस्त

    नई दिल्ली, जेएनएनl 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' की तैयारी तेजी से चल रही है। इस सीजन में शामिल होने को लेकर कंटस्टेंट के नामों पर चर्चा चल रही है। इस बीच, दूसरे सीजन के होस्ट को लेकर भी दो नाम सामने आ रहे हैं। होस्टिंग से किसी भी शो की पॉपुलैरिटी को चार चांद लग जाते हैं। हालांकि इस रियलिटी शो की लोकप्रियता बहुत ज्यादा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'टेलीचक्कर' रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' की होस्टिंग के लिए आसिम रियाज और शहनाज गिल से कॉन्टैक्ट किया है। ये दोनों 'बिग बॉस 13' में नजर आ चुके हैं। बताते चलें कि 'बिग बॉस ओटीटी' के पहले सीजन में भी स्पेशल गेस्ट के तौर पर आसिम रियाज और शहनाज गिल का नाम सामने आया था। हालांकि कुछ कारणों के चलते ये दोनों उस सीजन शो का हिस्सा नहीं बने थे।

    लेकिन इस बार ऐसी संभावना जताई जा रही है कि ये दोनों 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' को होस्ट कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं, 'बिग बॉस ओटीटी' के फस्ट सीजन को फिल्ममेकर करण जौहर ने होस्ट किया था। इस सीजन में दिव्या अग्रवाल विनर रही थीं।

    Also Read- सलमान खान की फिल्म Kabhi Eid Kabhi Diwali से डेब्यू को लेकर शहनाज गिल हुईं कंफ्यूज, ये है बड़ी वजह

    बता दें कि 'बॉस सीजन 13' में दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला विजेता बने थे। वहीं, आसिम रियाज फर्स्ट रनरअप और शहनाज गिल सेकंड रनरअप थीं। इस सीजन में दर्शकों को सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की अच्छी कमेस्ट्री देखने को मिली थी। लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया। शो के खत्म होने तक सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज गिल और आसिम रियाज तीनों दोस्त बन गए थे।

    Also Read- शैलेश लोढ़ा के बाद मुनमुन दत्ता भी छोड़ सकती हैं ‘तारक मेहता...’, इस बड़े रिएलटी शो से मिला ऑफर

    गौरतलब है कि टीवी के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' को लेकर लोगों में दीवानगी है। इसे देखना लोग खूब पसंद करते हैं। इस शो के अभी तक 15 सीजन हो चुके हैं। पिछले साल इसे नए फॉर्मेट 'बिग बॉस ओटीटी' के रूप में शुरू किया गया।