Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '90% लोग तो एयरपोर्ट ही नहीं गए...', Fighter को पठान जैसी सफलता न मिलने पर खिसियाए सिद्धार्थ आनंद ने किया रिएक्ट

    Updated: Fri, 02 Feb 2024 11:27 AM (IST)

    साल 2023 में सिद्धार्थ आनंद शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान लेकर आए थे। इस फिल्म ने आते ही धूम मचा दी थी। नौबत ये आ गई थी कि थिएटर्स में फुल हो गए थे और दर्शक बाहर खड़े होकर टिकट के लिए परेशान घूम रहे थे। पठान जैसी सफलता की उम्मीद सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म फाइटर से भी किया जा रही थी। हालांकि ऐसा हुआ नहीं।

    Hero Image
    फाइठर को पठान जैसी सफलता न मिलने पर डायरेक्टर ने किया रिएक्ट, (X Image)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फाइटर हाल ही में रिलीज हुई है। फिल्म को लेकर खूब दावे किए गए थे, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर सब फुस हो गया। वहीं, अब डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर को बंपर सक्सेस न मिलने पर रिएक्ट किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साल 2023 में सिद्धार्थ आनंद, शाह रुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर पठान लेकर आए थे। इस फिल्म ने आते ही धूम मचा दी थी। नौबत ये आ गई थी कि थिएटर्स में फुल हो गए थे और दर्शक बाहर खड़े होकर टिकट के लिए परेशान घूम रहे थे।

    यह भी पढ़ें- Fighter Worldwide Collection: दुनियाभर में बजा 'फाइटर' का डंका, 300 करोड़ क्लब में शामिल होने की तैयारी पूरी

    फाइटर को लेकर की बात

    पठान जैसी सफलता की उम्मीद सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म फाइटर से भी किया जा रही थी। हालांकि,  ऐसा हुआ नहीं। अब गलट्टा पल्स के साथ बातचीत में सिद्धार्थ आनंद ने फाइटर को पठान जैसी सक्सेस न मिलने पर बात की।

    पठान जैसे नहीं मिली सफलता

    सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि पहले तो डायरेक्टर को फिल्मों से अपनी अपेक्षाओं को कंट्रोल करना होगा, जो अनरियलिस्टिक हो गई है। मैंने एक साल पहले पठान बनाई थी। ऐसे में अगली बार जो भी बनाया है, उससे अपेक्षाओं को उनका ही रखना होगा, जैसे कि प्रोडक्ट बना है।

    वर्क डेज में रिलीज करना पड़ा महंगा

    सिद्धार्थ आनंद ने इसके बाद आगे कहा कि उन्हें वर्किंग डेज में फिल्म रिलीज करना भारी पड़ गया। डायरेक्टर ने बताया कि उन्होंने दोस्तों के लिए फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी, वो भी रिलीज के दिन यानी गुरुवार को। उन्होंने जब इनवाइट किया, तो लोगों को फोन करके उनसे पूछा कि क्या स्क्रीनिंग शाम को रखी गई है, क्योंकि वर्क डे यानी सभी अपने - अपने काम में बिजी थे। ऐसे में हमें उस वक्त ये बात खटकी कि दर्शक कैसे अपने ऑफिस से स्कूल से बंक मारकर सुबह- सुबह फिल्म देखने थिएटर्स आएंगे।

    यह भी पढ़ें- Fighter OTT Release: इस OTT प्लेटफॉर्म ने हथियाए 'फाइटर' के स्ट्रीमिंग राइट्स, जानें- कब और कहां होगी रिलीज

    लोगों को एरियल एक्शन समझ नहीं आई

    फाइटर को बंपर सक्सेस न मिलने का अगला कारण सिद्धार्थ आनंद ने एरियल एक्शन को लेकर लोगों की समझ को बताया। डायरेक्टर ने कहा कि भारत का एक बड़ा हिस्सा, लगभग 90 प्रतिशत लोग एयरपोर्ट ही नहीं गए हैं, कभी प्लेन में बैठे ही नहीं, तो उन्हें क्या समझ आएगा कि एरियल एक्शन क्या होता है। फाइटर देखते वक्त उन्हें ऐसा लग रहा है कि बड़े स्टार्स शामिल हैं, बड़े डायरेक्टर की फिल्म, लेकिन प्लेन में बैठकर ये लोग कर क्या रहे हैं।