Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब सांप के साथ पूरी रात गंदे पानी में शूटिंग कर रही थीं Shweta Tiwari, एक्ट्रेस ने शेयर किया मजेदार किस्सा

    टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की से श्वेता तिवारी ने दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई थी। इसके बाद से वो घर-घर मशहूर हो गई थीं। सीरियल में उन्होंने प्रेरणा शर्मा का किरदार निभाया था। अब एक्ट्रेस ने इस सीरियल में काम करने के दौरान एक मजेदार किस्सा शेयर किया है। श्वेता और सीजेन को पानी में एक सीन शूट करना था।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 05 Jul 2024 12:45 PM (IST)
    Hero Image
    श्वेता तिवारी ने सांप के साथ शुरू की शूटिंग (फोटो- इंस्टाग्राम)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सीरियल कसौटी जिंदगी की के बाद से श्वेता तिवारी घर-घर की पहचान बनीं। इस सीरियल इतनी पॉपुलैरिटी हासिल की कि लोग किरदारों को उनके रियल नेम के बजाए रील नेम से बुलाने लगे। श्वेता तिवारी के किरदार प्रेरणा और एक्टर सीजेन खान के किरदार अनुराग बसु की जोड़ी को फैंस ने खूब पसंद किया। सिल्वर स्क्रीन पर अनुराग और प्रेरणा का रोमांस खूब पसंद किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच श्वेता तिवारी ने उस दौरान शूट किए गए सीरियल से कई चौंकाने वाली बातें शेयर की हैं। श्वेता ने बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में बिहाइंड दा सीन की कई बाते शेयर की। उन्होंने बताया कि एक रोमांटिक सीन की शूटिंग गंदे गटर वाले पानी में हुई थी।

    पानी में सांप भी थे

    श्वेता ने कहा, "पानी बहुत गंदा था। सीजेन और मुझे एक रोमांटिक सीन शूट करना था। मेरा किरदार नदी में गिर जाता है और सीजेन मुझे बचाने के लिए पानी में कूदते हैं। कहानी के अनुसार हमें इस सीन को शूट करने के लिए पूरी रात पानी में रहना था क्योंकि सुबह कोई आकर हमें बचाने वाला था। हमने इसकी शूटिंग सिटी झील में की थी। जब सुबह हुई तो मैंने देखा कि झील बहुत ही गंदी थी। वहां कोने में बच्चे बैठकर पॉटी कर रहे थे। मैंने कहा - हाय राम हम इस पानी में रात भर रहे? मुझे एक सांप भी वहां रेंगता हुआ दिखा जो शायद हमारे साथ पूरी रात पानी में था।"

    यह भी पढ़ें: 36 साल का ये एक्टर है 43 की Shweta Tiwari का 'बेटा', एक्ट्रेस ने तस्वीरों से खोला राज!

    बिग बॉस 4 की विनर रह चुकी हैं श्वेता

    श्वेता तिवारी को आखिरी बार सीरीयल मैं हूं अपराजिता में देखा गया था। इसके अलावा उन्होंने नच बलिये 2 और झलक दिखला जा 3 और खतरों के खिलाड़ी सीजन 11 का भी हिस्सा लिया था। वह बिग बॉस 4 की विनर भी रही थीं।

    श्वेता ने एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी। इस शादी से उन्हें एक बेटी पलक है। राजा से अलग होने के बाद श्वेता ने अभिनव कोहली से शादी की। ये शादी भी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई और साल 2019 में दोनों अलग हो गए। इस शादी से उन्हें एक बेटा रेयांश है।

    यह भी पढ़ें: 10 साल छोटे एक्टर को डेट कर रहीं Shweta Tiwari? अफेयर की खबरों पर 'इमली' फेम फहमान खान ने तोड़ी चुप्पी