Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shweta Tiwari on Separation: दूसरे पति से रिश्ते टूटने पर श्वेता तिवारी ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Wed, 13 Nov 2019 09:36 AM (IST)

    Shweta Tiwari on Separation छोटे पर्दे की बड़ी टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के साथ बिगड़ते रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है।

    Shweta Tiwari on Separation: दूसरे पति से रिश्ते टूटने पर श्वेता तिवारी ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

    नई दिल्ली, जेएनएन। छोटे पर्दे की बड़ी टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने हाल ही में अपने दूसरे पति अभिनव कोहली के साथ बिगड़ते रिश्ते पर चुप्पी तोड़ी है। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं उन लोगों से सवाल करना चाहती हूं जो ये कह रहे हैं कि दोबारा भी प्रॉब्लम? क्यों नहीं हो सकती क्या? ऐसा क्यों नहीं हो सकता? कम से कम मुझमें इतनी हिम्मत है कि दोबारा प्रॉब्लम हुई तो मैं अपने पैरों पर खड़े होकर बोल सकती हूं। वो भी बिना डरे और ये सोच कि आप लोग मेरे बारे में क्या लिखेंगे और क्या सोचेंगे। मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे फर्क पड़ता है कि जो मेरे बच्चों के लिए सही है, जो मेरे लिए सही है, जो मेरे घर के लिए सही है, जो मेरी तरक्की के लिए सही है मैं वो करूं’।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस ने कहा, ‘जो लोग यहां पर भी उनमें से आधे से ज्यादा ऐसे लोग होंगे जिनके घर में पत्नी है लेकिन बाहर गर्लफ्रेंड भी है, या फिर हसबैंड है फिर भी बाहर ब्वॉयफ्रेंड है। उससे अच्छी तो मैं हूं। कम से कम मैंने अपने पति को साफ बोली की मैं तुम्हारे साथ नहीं रह सकती। मैं वही करूंगी जो मुझे अपने और बच्चों के लिए सही लगता है’।

     

     

     

     

     

     

     

     

    View this post on Instagram

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

     

    On the sets of #MDKD with #nanhayatri 👼🏻

    A post shared by Shweta Tiwari (@shweta.tiwari) on

    आपको बता दें कि श्वेता ने साल 2013 में अभिनव से दूसरी शादी की थी। कुछ वक्त पहले ही श्वेता ने अपने दूसरे पति अभिनव कोहली पर घरेलू हिंसा आरोप लगाया था। इतना ही नहीं श्वेता का आरोप था कि अभिनव ने उनकी बेटी पकल के साथ भी मारपीट की और बदसलूकी की। जिसके बाद श्वेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई और अभिनव को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि जल्द ही उन्हें बेल भी मिल गई। जिसके बाद अभिनव ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया।