Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुझे परेशान किया जाता था... छोटी हाइट के लिए Shweta Basu Prasad को सेट पर किया जाता था बुली

    Updated: Mon, 17 Feb 2025 08:46 AM (IST)

    बतौर बाल कलाकार अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वालीं अभिनेत्री श्वेता बसु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) को भला कौन नहीं जानता। इन दिनों वह अपनी अपकमिंग वेब सीरीज उप्स अब क्या (Oops Ab Kya) के प्रमोशन में लगी हुई हैं। इस दौरान उन्होंने साउथ इंडस्ट्री को लेकर हैरान करने वाला खुलासा किया है और बताया है कि सेट पर उनको बुरी तरह बुली किया जाता था।

    Hero Image
    बी टाउन एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इंडस्ट्री में अभद्रता और लुक्स को लेकर तंज कसने या मजाक उड़ाने जैसे मामले अक्सर सामने आते हैं। फिर चाहें वो एक्टर हो या एक्ट्रेस, सभी ने समय-समय पर ऐसे मामलों को लेकर खुलासे किए हैं। इस कड़ी में नया नाम बी टाउन एक्ट्रेस श्वेता बसु प्रसाद (Shweta Basu Prasad) का शामिल हो रहा है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रेयस तलपड़े की फिल्म इकबाल में बतौर बाल कलाकार अपनी अदाकारी की छाप छोड़ने वाली श्वेता ने हाल ही में तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री को लेकर एक चौंकाने वाले खुलासा किया है और बताया है कि छोटी हाइट को लेकर उनको किस तरह से बुली किया गया था। 

    श्वेता को किया जाता था परेशान

    इन दिनों श्वेता बसु प्रसाद अपनी अपकमिंग वेब सीरीज उप्स अब क्या का जबरदस्त प्रमोशन कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने बॉलीवुड बबल को एक लेटेस्ट इंटरव्यू दिया है और एक हैरान करने वाला खुलासा किया है। एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या कभी लुक्स को लेकर उनका मजाक उड़ाया गया है तो इस पर उन्होंने कहा है- 

    ये भी पढ़ें- Jubilee एक्ट्रेस श्वेता बसु बनीं निर्देशक, न्यूयॉर्क फिल्म फेस्टिवल में दिखायी जाएगी शॉर्ट फिल्म 'रीटेक'

    मैं एक तेलुगु फिल्म कर रही थी। जिसके सेट पर अक्सर मुझे हाइट को लेकर टारेगट किया जाता था। मेरी लंबाई 5 फुट 2 इंच है और मेरा हीरो 5 फुट 11 इंच का था। वह और सेट के अन्य लोग मुझे इसको लेकर बुली करते थे। पहले तो मुझे तेलुगु भाषा नहीं आती थी और इसको लेकर काफी रीटेक और समस्या होती थी। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    बार-बार मुझे मेरी हाइट दिलाई जाती थी, मैं सोचती हूं कि आप मुझे ऐसी चीज के बारे में बता रहे हैं, जिस पर मेरा कोई नियंत्रण नहीं है। उस फिल्म के सेट पर मैं काफी परेशान हुई थी। लेकिन मैं जैसी भी हूं, उसके लिए अपने माता-पिता का धन्यवाद करती हूं। 

    फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    इस तरह से श्वेता बसु प्रसाद ने अपनी आपबीती सुनाई है। बता दें कि श्वेता का नाम हिंदी सिनेमा की शानदार अदाकाराओं की लिस्ट में भी शामिल होता है। 

    कब रिलीज होगी उप्स अब क्या 

    दरअसल आने वाले समय में श्वेता बसु प्रसाद उप्स अब क्या (Oops Ab Kya) में बतौर एक्ट्रेस नजर आएंगी। इस सीरीज का मजेदार ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जो फैंस को काफी पसंद आया है। 20 फरवरी को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (डिज्नी प्लस हॉटस्टार) पर रिलीज की जाएगी। 

    इससे पहले श्वेता इकबाल, मकड़ी, शुक्राणु, यात्री कृपया ध्यान दें, क्रिमिनल जस्टिस और बद्रीनाथ की दुल्हनिया जैसी कई मूवीज और सीरीज के लिए जानी जाती हैं।

    ये भी पढ़ें- Criminal Justice 3: पंकज त्रिपाठी का कोर्टरूम ड्रामा 'क्रिमिनल जस्टिस 3' हुआ रिलीज, इस बात को लेकर भड़के फैंस