Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubman Gill Breakup With Sara: शुभमन गिल ने सारा को इंस्टाग्राम पर किया अनफॉलो, लोगों ने लगाए ब्रेकअप के कयास

    By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi Vajpayee
    Updated: Sat, 27 May 2023 03:32 PM (IST)

    Shubman Gill Breakup with Sara क्रिकेटर शुभमन गिल को लेकर नई खबर सामने आई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर सारा को अनफॉलो कर दिया है और इसके साथ ही दोनों के ब्रेकअप के कयास लगने तेज हो गए हैं।

    Hero Image
    Shubman Gill unfollowed Sara ali khan on Instagram people speculated about breakup

    नई दिल्ली, जेएनएन। भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल की पर्सनल लाइफ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। लोग समझ नहीं पा रहे हैं आखिर शुभमन गिल किसे डेट कर रहे हैं, सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर या फिर एक्ट्रेस सारा अली खान को। हालांकि इन दोनों ही सारा के साथ शुभमन गिल स्पॉट हो चुके हैं। लेकिन अब जो हुआ है उससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि अब इस युवा क्रिकेटर का ब्रेकअप हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसे डेट कर रहे हैं शुभमन गिल?

    दरअसल, सारी कंफ्यूजन तब पैदा हुई जब शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर की डेट नाइट की फोटो और वीडियो सामने आए। फिर बाद में फैंस ने एक ही स्थान से शुभमन और सारा तेंदुलकर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। ईगल-आई नेटिजन्स ने बताया कि शुभमन की तस्वीर उसी बैकग्राउंड में क्लिक की गई थी, जिसमें सारा के पीछे बैठे लोगों का एक ही ग्रुप था।

    दोनों में से किस सारा के साथ हुआ ब्रेकअप!

    दोनों सारा और शुभमन ने कभी भी इस कंफ्यूजन को दूर करने की कोशिश नहीं की, तीनों ने ऑफिशियली कभी कुछ नहीं कहा। कुछ लोगों का मानना है कि क्रिकेटर पहले सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे थे और फिर उन्होंने उनसे ब्रेकअप कर लिया जिसके बाद उन्होंने सारा अली खान को डेट करना शुरू किया।

    स्टोरी में आया नया ट्विस्ट

    अब इस कहानी में नया ट्विस्ट आ गया है। ताजा खबरों के मुताबिक शुभमन गिल ने कथित तौर पर सारा अली खान के साथ अपने रिश्ते को खत्म कर दिया है। उन्होंने अपने रोमांस के अंत का संकेत देते हुए सारा अली खान को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी अनफॉलो कर दिया। शुभमन की डेटिंग लाइफ को लेकर एक बार फिर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चर्चा शुरू हो गई है। ट्विटर पर भी फिर मीम्स की बाढ़ आ गई है।

    सोनम के शो में किया था यह खुलासा

    सोनम बाजवा के पंजाबी चैट शो दिल दियां गल्लां सीजन 2 में अपनी मौजूदगी के दौरान, जब उनसे बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेस के बारे में पूछा गया तो शुभमन ने तुरंत कहा, "सारा!"। बाद में जब सोनम ने उनसे पूछा, ''क्या आप सारा को डेट कर रहे हैं?'' उन्होंने जवाब दिया, "हो सकता है।" सोनम को बाद में हंसते हुए और उन्हें पंजाबी में कहते हुए देखा गया, "सारा दा सारा सच बोलो प्लीज।" अपने जवाब में उन्होंने कहा था, “सारा दा सारा सच बोल रेयान, शायद हां शायद नहीं।"