Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sara के साथ डेटिंग का Shubman Gill ने बताया सच, नाम को लेकर कंफ्यूज यूजर्स बोले- 'कौन सी तेंदुलकर या खान'

    By Priti KushwahaEdited By: Priti Kushwaha
    Updated: Thu, 25 May 2023 03:22 PM (IST)

    भारतीय टीम क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शुभमन गिल ने हाल ही में पंजाबी चैट शो दिल दिया गल्ला में शिरकत की थी। इस पॉपुलर शो के दौरान होस्ट सोनम बाजवा ने शुभमन गिल से उनके करियर के साथ-साथ सारा अली को लेकर भी कई सवाल पूछे।

    Hero Image
    Photo Credit: Shubman Gill Sara Ali Khan Sara Tendulkar Instagram Photo Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। क्रिकेटर शुभमन गिल न सिर्फ क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के लगाते हैं, बल्कि पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब सुर्खियों में रहते हैं। शुभमन बीते काफी वक्त से अपनी लव लाइफ को लेकर खबरों में हैं।

    उनका नाम कभी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ तो कभी बाॅलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ जुड़ता नजर आ रहा है। खबरें तो यहां तक आ रही हैं कि वह सारा तेंदुलकर  को डेट कर रहे हैं। इसी बीच अब शुभमन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह  अपनी डेटिंग की अफवाहों पर बात करते नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल

    शुभमन गिल कुछ समय पहले पंजाबी चैट शो दिल दियां गल्ला में गए थे। इस दौरान वह पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के साथ बातचीत करते नजर आए रहे हैं। बता दें कि सोनम इस शो को होस्ट करती नजर आ रही हैं। प्रीति और नीति सिमोस के इस पॉपुलर शो के दौरान होस्ट सोनम बाजवा ने शुभमन गिल से उनके करियर के साथ-साथ सारा अली खान को लेकर भी कई सवाल पूछे, जिसका जवाब एक्टर ने बड़ी ही बेबाकी से दिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by FanPage_Cricketers🇮🇳❤️ (@cricket_ka_diwana_02)

    सारा को डेट करने के सवाल पर क्रिकेटर ने दिया ये जवाब

    चैट शो में सोनम बाजवा ने शुभमन से पूछा कि कौन है बॉलीवुड की सबसे ज्यादा फिट एक्ट्रेस? इस सवाल पर क्रिकेटर ने सारा अली खान का नाम लिया। वहीं, जब उन्होंने शुभमन ने पूछा, "आप सारा अली खान को डेट कर रहे हैं?" शुभमन का ये जवाब सुनकर सोनम बाजवा भी हैरान रह गईं। सारा अली खान को डेट करने को लेकर शुभमन ने कहा ‘शायद'।

    'सारा दा सारा सच' बोलकर फैंस को किया कंफ्यूज

    इसके बाद सोनम, शुभमन से कहती हैं कि "सारा का सार सच बोलो"। इसके जवाब में शुभमन कहते हैं, "सारा दा सारा सच बोल दिया।" शायद हां और शायद ना।" शुभमन का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स ने नाम को क्लियर करने की बात कही। एक यूजर ने लिखा, "कौन सी सारा।" वहीं, एक-दूसरा यूजर लिखता है, "कौन सी सारा, तेंदुलकर या खान।" इस तरह के कई और कमेंट इस वीडियो पर आ रहे हैं।