Shubhman Gill और सारा तेंदुलकर जल्द करेंगे शादी? इस शख्स ने खोल दी दोनों के रिश्ते की पोल, देखें वीडियो
Shubman Gill- Sara Tendulkar शुभमन गिल और सचिन तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर की लाडली सारा तेंदुलकर अपनी लव लाइफ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने तो अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई है लेकिन अब हाल ही में UAE के प्लेयर चिराग सूरी ने दोनों के रिश्ते पर मुहर लगाते हुए उनकी शादी को लेकर भी बात की है देखें वीडियो।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ICC Cricket World Cup 2023 में शानदार रन बनाने वाले शुभमन गिल अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी लव लाइफ को लेकर भी लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर उन्हें और सारा तेंदुलकर के रिश्ते को लेकर कोई न कोई खबर आती रहती है।
हालांकि, दोनों की तरफ से ही अब तक उनके रिश्ते पर कोई भी मुहर नहीं लगाई गयी है। कुछ दिनों पहले ही सारा अली खान ने करण जौहर के शो कॉफी विद करण 8 में ये कन्फर्म किया था कि शुभमन गिल उन्हें डेट नहीं कर रहे हैं।
जिसके बाद यूजर्स को ये यकीन हो गया कि वह सारा तेंदुलकर ही हैं, जिन्हें क्रिकेटर डेट कर रहे हैं। अब हाल ही में एक और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक UAE के प्लेयर ने दोनों के रिश्ते को कन्फर्म किया और साथ ही दोनों की शादी पर भी जवाब दिया।
UAE प्लेयर ने सारा- शुभमन का रिश्ता किया कन्फर्म ?
आपको बता दें कि बीते दिनों सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल की एक मॉर्फ्ड फोटो वायरल हुई थी, जिसमें सारा उन्हें साइड हग करती हुई नजर आ रही हैं। अब हाल ही में UAE प्लेयर चिराग सूरी का एक इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है, जिसे शुभमन-सारा के ही एक फैन क्लब ने शेयर किया हुआ है।
यह भी पढ़ें: Sara Tendulkar और शुभमन गिल भी हुए मॉर्फ्ड फोटो का शिकार, दोनों की साथ में ऐसी तस्वीर वायरल
इस वीडियो में एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए रिपोर्टर चिराग से ये पूछती है कि नेक्स्ट प्लेयर कौन होगा, जो शादी के बंधन में बंधेंगा? जिसका जवाब देते हुए तपाक शुभमन गिल का नाम लेते हैं। वह इंटरव्यू में खुल्लेआम कहते हुए नजर आ रहे हैं कि सारा उनकी गर्लफ्रेंड हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने इस बात को भी कन्फर्म किया कि वह सचिन तेंदुलकर की बेटी हैं। दोनों के रिश्ते पर UAE प्लेयर ने कई बातें कहीं। यहां पर देखें वीडियो-
इस वायरल वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
शुभमन और सारा के रिश्ते को ऑफिशियल करने वाले चिराग सूरी के इस वायरल वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अलग-अलग तरह की प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "ये तो सारा का सारा राज खुल गया"।
दूसरे यूजर ने लिखा, "अच्छा होगा कि अगर आप सारा और गिल को उनके रिश्ते के बारे में खुलेआ बात करने का मौका दें। वह जब रेडी होंगे तो वह खुद ही सामने आएंगे"। अन्य यूजर ने लिखा, "मुझे लगता हैं उन्हें ऐसे इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए, अगर वह सबको बताना चाहेंगे, तो वह खुद की लोगों को बता देंगे"।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।