Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shubhangi Atre: 'नई अजादी का एहसास...' 22 साल बाद पति से अलग हुईं अंगूरी भाभी, कहा - 'अब बेटी पर पूरा ध्यान'

    Updated: Sun, 02 Mar 2025 09:10 PM (IST)

    शुभांगी आत्रे अपने पति पीयूष पूरे से लगभग दो साल से अलग रह रही हैं। एक्ट्रेस की शादी में पिछले काफी समय से मुश्किल चल रही थी जिसके बाद उन्होंने ये फैसला लिया। उनकी एक बेटी है जिसका नाम आशी है। बीते 5 फरवरी को शुभांगी का डिवोर्स फाइनल हो गया है। इस पर एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बात की।

    Hero Image
    शुभांगी आत्रे ने डिवोर्स पर क्या कहा (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। भाभीजी घर पर हैं (Bhabhi ji Ghar Par Hain) फेम एक्ट्रेस शुभांगी आत्रे (Shubhangi Atre) काफी लंबे समय से अपने पति पीयूष पूरे से अलग रह रही थीं। पीयूष एक डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल हैं और ये कपल पिछले दो सालों से अलग रह रहा था। अब बीते 5 फरवरी को इनका ऑफिशियल तलाक हो गया और 22 साल का रिश्ता खत्म हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरे लिए ये बहुत दर्दनाक था - शुभांगी

    हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने अपने रिलेशनशिप पर बात की और बताया कि उनके लिए ये फैसला कितना कठिन था। शुभांगी ने कहा, ये बहुत ही पेनफुल था। मैं रिलेशनशिप में पूरी तरह से इनवेस्टेड थी और मैं हमेशा से ही ऐसी ही हूं। हालांकि कुछ समय बात मेरे और पीयूष में काफी डिफ्रेंस आने लगा। लेकिन अब चूंकि मैं इस रिश्ते से बाहर हो चुकी हूं मैं बहुत ही सुकून महसूस कर रही हूं जैसे मेरे ऊपर से कोई बड़ा बोझ हट गया हो।

    यह भी पढ़ें: Bhabhi Ji Ghar Par Hai के इस कलाकार के साथ 13 साल की उम्र में हुआ था यौन उत्पीड़न, सालों बाद छलका दर्द

    मुझे एक नई तरह की आजादी महसूस हो रही है। इन इमोशन्स को शब्दों में बयां करना कठिन है। अब मैं पूरा फोकस अपनी बेटी आशी पर रखना चाहती हूं ताकि मैं उसे एक खुशहाल जिंदगी दे सकूं।

    अंत में आपको सिर्फ पछतावा होता है

    वहीं इस रिश्ते में उन्हें क्या सीख मिली? इस पर बात करते हुए शुभांगी ने कहा,"मैंने जो सबसे बड़ा सबक सीखा है, वह है अपनी खुशी के लिए कभी भी किसी और पर निर्भर न रहें। यदि आप अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए दूसरों का इंतजार करते रहेंगे, तो आप पाएंगे कि जीवन बीत जाता है। अंत में आपको सिर्फ पछतावा होता है। जब आप अंदर से संतुष्ट होते हैं, तो आपके आस-पास के लोग भी उस सकारात्मकता को महसूस करते हैं।"

    उन्होंने आगे कहा, 'एक मां के रूप में वह अपने पिता के साथ आशी के रिश्ते के प्रति सचेत हैं।' उन्होंने आगे कहा,"यह पूरी तरह से आशी पर निर्भर है। अगर वह अपने पिता से मिलना चाहती है, तो वह मिल सकती है। मैं कभी भी इसके रास्ते में नहीं आऊंगी। हमने अपने सेपरेशन को बहुत अच्छे ढंग से संभाला है। मैंने उसकी शिक्षा और बाकी सभी चीजों की पूरी जिम्मेदारी ली है। मैंने कभी भी अपने पति या उनके परिवार से कुछ भी नहीं मांगा है।"

    यह भी पढ़ें: 'भाभी जी घर पर हैं' फेम Shubhangi Atre नहीं ले रहीं हैं पति से तलाक, सामने आई बड़ी वजह