Aparna Sen के प्यार में पागल थे कमल हासन? Shruti Haasan ने सत्यराज संग बातचीत में किया खुलासा
Aparna Sen एक्ट्रेस श्रुति हासन ने हाल ही में सत्यराज के साथ बातचीत में अपने पिता कमल हासन के बारे में कुछ ऐसा रिवील किया जिसने उनके फैंस को हैरान कर दिया है। श्रुति ने बताया कि उनके पिता ने बंगाली फिल्मों के लिए नहीं बल्कि किसी और वजह से सीखी थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। श्रुति हासन ने अपने पिता कमल हासन के बारे में एक हल्का-फुल्का किस्सा शेयर किया है। एक्ट्रेस ने बताया कि बंगाली में कमल हासन की रूचि काम की वजह से नहीं बल्कि किसी और वजह से जागी थी। वे बंगाली अदाकार अपर्णा सेन को पसंद करते थे।
कुली में अपने को-एक्टर सत्यराज के साथ बातचीत के दौरान श्रुति ने अपने पिता द्वारा बंगाली सीखने के बारे में खुलकर बात की। सत्यराज ने कमल हासन की तरह कई भाषाएं बोलने के लिए उनकी तारीफ की साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस दिग्गज एक्टर ने एक बार एक बंगाली फिल्म में काम किया था और इसके लिए बंगाली भी सीखी थी।
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan की इस फिल्म में कमल हासन को विलेन बनाना चाहती थीं Farah Khan, डायरेक्टर ने 21 साल बाद बताया सच
कमल हासन ने अपर्णा के लिए सीखी थी बंगाली
हालांकि श्रुति इस बात पर हंसते हुए कहा, 'क्या आप जानते हैं कि उन्होंने बंगाली क्यों सीखी? क्योंकि उस समय वह अपर्णा सेन से प्यार करते थे और उन्हें इंप्रेस करने के लिए उन्होंने बंगाली सीखी। उन्होंने फिल्मों के लिए बंगाली नहीं सीखी'। उन्होंने यह भी बताया कि अपर्णा सेन का प्रभाव उनके फिल्मी काम पर भी पड़ा। हे राम में रानी मुखर्जी के किरदार का नाम अपर्णा सेन के नाम पर रखा गया था। रानी ने इस पीरियड ड्रामा में एक बंगाली महिला और कमल हासन की गर्लफ्रेंड का रोल निभाया था।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
कौन हैं अपर्णा सेन?
बंगाली सिनेमा में प्रभावशाली करियर बनाने वाली अपर्णा सेन को उनकी बेहतरीन एक्टिंग और निर्देशन दोनों के लिए सराहा जाता रहा है। अपर्णा सेन एक भारतीय फिल्म निर्देशक, स्क्रीनप्ले राइटर और एक्ट्रेस हैं जो बंगाली सिनेमा में अपने काम के लिए जानी जाती हैं। एक एक्ट्रेस और फिल्म मेकर के रूप में उन्हें कई पुरस्कार मिले हैं, जिनमें नौ नेशनल फिल्म अवार्ड, छह फिल्मफेयर अवार्ड और तेरह बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट यूनियन अवार्ड शामिल हैं। कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए भारत सरकार ने उन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म श्री से सम्मानित किया। अपर्णा सेन ने तीन कन्या, द गुरु, अपरिचिता, मेमसाहेब, पारोमितार एक दिन जैसी फिल्मों में काम किया है।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
इस बीच श्रुति और सत्यराज ने हाल ही में लोकेश कनगराज द्वारा निर्देशित कुली में काम किया। 14 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म दुनिया भर में 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर चुकी है और दर्शकों को थिएटर तक खींचने में कामयाब रही है। दूसरी ओर रजनीकांत और कमल हासन कथित तौर पर लगभग 46 साल के अंतराल के बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करने के लिए तैयार हैं। इस फिल्म का निर्देशन भी लोकेश कनगराज करेंगे।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक रजनीकांत और कमल हासन फिल्म में गैंगस्टर की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म कोविड-19 महामारी से पहले फ्लोर पर आने वाली थी, लेकिन इसे रोक दिया गया था। अब एक बार फिर बातचीत फिर से शुरू हो गई है और इस अनटाइटल्ड फिल्म के जल्द ही फ्लोर पर आने की उम्मीद है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।