रवि तेजा की मूवी 'क्रैक' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज, साड़ी में बाइक चलाती नजर आईं श्रुति हासन
क्रैक के अलावा रवि तेजा की फिल्म डिस्को राजा रिलीज के लिए तैयार है। उनकी ये फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई फिल्मों में काम कर चुकी एक्ट्रेस श्रृति हासन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'क्रैक' को लेकर चर्चा में हैं। श्रृति हासन साउथ सुपरस्टार कमल हासन की बेटी हैं। बता दें कि श्रृति अपनी आने वाली मूवी 'क्रैक' में साउथ सुपरस्टार रवि तेजा के साथ स्क्रीन शेयर करने वाली हैं। इस फिल्म को लेकर रवि तेजा और श्रृति हासन के फैंस के काफी एक्साइटेड हैं। इस फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर जारी हो गया है जो काफी दिलचस्प है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस श्रृति हासन ने अपनी और रवि तेजा स्टारर फिल्म 'क्रैक' का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर को श्रृति ने मकर संक्रान्ति के खास मौके पर शेयर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। इसे शेयर करने के साथ ही श्रृति ने लिखा, 'क्रैक' की टीम की तरफ से हैप्पी संक्रांति! ये रहा हमारा नया पोस्टर है।
View this post on Instagram
इस पोस्टर में कृति हैवी बाइक पर साड़ी पहने बैठी नजर आ रही हैं। वहीं रवि तेजा उनके पीछे सफेद रंग के कपड़े और चश्मा लगाकर बैठे नजर आ रहै हैं। उनके हाथ में स्टील की बाल्टी भी नजर आ रही है। वहीं श्रृति के आगे एक बच्चा सफेद रंग के कपड़ों में बैठा है। बता दें कि श्रृति इस लुक में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं। फिल्म में रवि तेजा के रोल की बात करें तो वह इसमें एक पुलिस वाले का किरदार निभा रहे हैं। इस फिल्म के निर्देशक गोपीचंद मालिनी हैं। वहीं ये फिल्म 07 मई, 2020 को रिलीज होगी। 'क्रैक' के अलावा रवि तेजा की फिल्म 'डिस्को राजा' रिलीज के लिए तैयार है। उनकी ये फिल्म 24 जनवरी, 2020 को रिलीज होगी। इस मूवी में वह बिल्कुल अलग अवतार में दिखने वाले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।