Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: श्रेयस तलपड़े ने मजाकिया अंदाज में कहा- ‘रोहित शेट्टी फिल्म में नहीं लेंगे, तो भी घुस जाऊंगा’

    By Jagran NewsEdited By: Jagran News Network
    Updated: Tue, 01 Aug 2023 02:20 PM (IST)

    श्रेयस तलपड़े उन अभिनेताओं में से एक हैं जो अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और वन-लाइनर्स के लिए फैंस के बीच लोकप्रिय हैं। अपने अभिनय से लोगों के दिलों पर राज करने वाले श्रेयस ने अपनी एक्टिंग से एक अलग मुकाम हासिल किया है। बॉलीवुड में उस एक्टर का आगे बढ़ पाना काफी मुश्किल है जिसका बैकग्राउंड फिल्मी ना हो। ऐसे में एक्टर के लिए मुकाबला काफी मुश्किल रहा है।

    Hero Image
    Bollywood actor Shreyas Talpade in an interview. Photo- Mid day

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shreyas Talpade interview: श्रेयस तलपड़े बॉलीवुड के उन एक्टर्स में से हैं, जिनकी स्क्रीन प्रजेंस आपका ध्यान खिंचती है। इकबाल, वेलकम टू सज्जनपुर, गोलमाल और ओम शांति ओम जैसी फिल्मों में श्रेयस के बेहतरीन काम को पसंद किया गया। किसी किरदार मे वे गंभीर नजर आए तो किसी में वे गुदगुदाते हुए दिखे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी एक्टिंग से श्रेयस ने एक अलग मुकाम हासिल किया है। बॉलीवुड में उस एक्टर का आगे बढ़ पाना काफी मुश्किल है, जिसका बैकग्राउंड फिल्मी ना हो। लेकिन श्रेयस तलपड़े ने अपनी मेहनत और लगन के भरोसे इस सफर को तय किया है। श्रेयस ने जागरण इंग्लिश को दिए इंटरव्यू में नेपोटिज्म, इंडस्ट्री में धोखाधड़ी और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट गोलमाल-5 के बारे में बात की। पढ़िए यह खास बातचीत...

    इंडस्ट्री में कुछ लोगों के साथ होता है पक्षपात

    सवाल: फिल्म इंडस्ट्री में नेपोटिज्म पर काफी बहस हो रही है, क्या इससे बाहरी लोगों को आसानी से इंडस्ट्री में एंट्री मिल पाएगी?

    एक्टर ने जवाब में कहा कि लोगों ने हमेशा उन एक्टर्स को पसंद किया है, जिन्होंने खुद को इंडस्ट्री में साबित किया है या एक से अधिक फिल्मों में अच्छी एक्टिंग की है। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि नेपोटिज्म तो हमेशा से था और आगे भी रहेगा। इंडस्ट्री में कुछ लोगों के साथ पक्षपात भी होता है। लेकिन श्रेयस इस बारे में कम ही सोचते हैं ताकि अपने काम पर ध्यान दे सकें। उन्होंने बोला

    सबके बारे में सोचने के बजाय मैं यह सोचने पर ध्यान लगाता हूं कि मैं क्या कर रहा हूं। इंडस्ट्री के कई लोग अपने दम पर इस मुकाम तक पहुंचे हैं और वे अभी भी यहां है। तमाम उतार-चढ़ाव के साथ मैं खुद भी पिछले 18 साल से यहां टिका हुआ हूं। इंडस्ट्री प्रतिभाशाली लोगों की कद्र करउन्हे। मेरा भी फिल्मी बैकग्राउंड नहीं था, पर मैं आपके सामने हूं। सबसे बड़ी बात यह है कि प्रतिभाशाली लोगों को ऑडिएंस अपना लेती है

    'गोलमाल-5' में एक्टर होंगे रिप्लेस?

    सवाल: क्या आपको इस बात की चिंता है कि 'गोलमाल-5' में आपको रिप्लेस कर दिया जाएगा?

    श्रेयस तलपड़े ने बताया कि किसी फिल्म का हिस्सा होना या न होना, कई फैक्टर्स पर निर्भर करता है। यदि उनको कई रोल मिल गए और डेट्स क्लैश हो रही हैं, तो मुमकिन है वह कोई फिल्म न कर पांए। श्रेयस ने गोलमाल को फ्रेंचाइजी को एक परिवार की तरह बताया है। वह इसका हिस्सा बनकर खुश हैं। उन्होंने आगे कहा अगर डायरेक्टर रोहित शेट्टी को लगता है कि उन्हें फिल्म का पार्ट नहीं होना चाहिए, तो एक्टर खुशी से वो रोल छोड़ देंगे।

    रोहित शेट्टी के बारे में एक्टर ने बताया-

    रोहित गोलमाल फ्रेंचाइजी में हमेशा मेरे लिए कुछ अनोखा खोजते हैं। अगर रोहित यह भी कहे कि श्रेयस तुम फिल्म का हिस्सा नहीं बन सकते। फिर भी मैं जाऊंगा और उसके अंदर घुस जाऊंगा। मैं कहूंगा कि नहीं, गोलमाल मेरी फिल्म है। मैं इसका हिस्सा बनूंगा। खैर, यह तो मजाक की बात है।

    लेकिन मैं इस बात को लेकर कभी चिंतित नहीं था कि मुझे गोलमाल में रिप्लेस कर दिया जाएगा। चाहे मैं इसमें रहूं या न रहूं, मैं हमेशा गोलमाल के लिए बड़ी सफलता और ब्लॉकबस्टर स्टेटस के लिए प्रार्थना करूंगा।

    दोस्तों से मिला था धोखा

    सवाल: आपने कहा था कि इंडस्ट्री में कुछ दोस्तों ने पहले आपका सपोर्ट किया, फिर आपकी पीठ में छुरा घोंपा। उस दौर में आपके साथ कौन खड़ा था?

    गोलमाल के एक्टर ने अपने शुरुआती दिनों के बारे में बतातो हुए कहा दुनिया में बुरे लोग तो हैं ही, लेकिन अच्छे लोग भी बहुत हैं। उस दौर में उन्हें सबसे ज्यादा सपोर्ट अपने परिवार से मिला था। फिल्म इंडस्ट्री में टिके रहने के लिए आपके पास फैमिली सपोर्ट होना चाहिए। परिवार को आप पर विश्वास है और सबसे जरूरी बात यह है कि आप अपने साथ खड़े हैं, तो कोई भी चीज़ आपको तोड़ नहीं सकती श्रेयस तलपड़े ने बोला। उनके परिवार ने उन्हें बुरे दौर में भी सपोर्ट किया था और आत्मविश्वास दिया था। उन्होंने बताया "बाकी लोग तो आपके जीवन में आते हैं और चले जाते हैं। लेकिन वास्तव में जो आपके साथ खड़ा होता है, वह आपका परिवार ही है।"

    'गोलमाल 5' फिल्म की शूटिंग शुरू होगी

    सवाल: रोहित शेट्टी की 'गोलमाल 5' को लेकर काफी चर्चा है। फिल्म की शूटिंग पर क्या अपडेट है?

    एक्टर का कहना है, "गोलमाल-5 की शूटिंग पहले ही शुरू हो जाती, लेकिन तब कोरोना आ गया और सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया। अब जब भी रोहित स्क्रिप्ट के साथ तैयार होंगे, वह हमें बताएंगे। हाल ही में उन्होंने कहा कि वह गोलमाल 5 का प्लान बना रहे हैं, यह जानकर हम सभी बहुत एक्साइटेड हैं।