Shreyas Talpade Discharged: श्रेयस तलपड़े को 6 दिन बाद अस्पताल से मिली छुट्टी, पत्नी ने किया शानदार स्वागत
Shreyas Talpade Discharged Hospital श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) को 14 अक्टूबर को हार्ट अटैक आया था जिसके बाद उनकी पत्नी उन्हें आनन-फानन में मुंबई में अंधेरी वेस्ट के Bellevue अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं अब 6 दिन बाद एक्टर अपने घर पहुंचे। इसकी जानकारी एक्टर की पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Shreyas Talpade Discharged Hospital: श्रेयस तलपड़े (Shreyas Talpade) के फैंस के लिए गुड सामने आ रही है। एक्टर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। एक्टर को 14 अक्टूबर को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी पत्नी उन्हें आनन-फानन में मुंबई में अंधेरी वेस्ट के Bellevue अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। वहीं अब 6 दिन बाद एक्टर अपने घर पहुंचे।
दीप्ति का पोस्ट
श्रेयस तलपड़े को 14 दिसंबर की शाम अटैक आया था, जिसके बाद से वह अस्पताल में भर्ती थे। उनकी स्थिति को देखते हुए एंजियोप्लास्टी करनी पड़ी थी। एक्टर की पत्नी ने हर एक उस व्यक्ति का शुक्रिया अदा किया और लिखा, मेरी जिंदगी, मेरे श्रेयस ठीक होकर घर लौट आए हैं। मैं श्रेयस से बहस करती थी कि किस पर विश्वास करूं, लेकिन आज मुझे मेरे सवाल का जवाब मिल गया है और वो हैं भगवान।
वह उस शाम मेरे साथ थे, जब यह भयानक घटना घटी। मैं अब कभी उनके होने या न होने पर सवाल नहीं उठाऊंगी। मैं उन सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिन्होंने उस शाम मेरी मदद की। मैंने एक की मदद मांगी और 10 हाथ मदद को चले आए। श्रेयस कार के अंदर बेहोश थे पर उन लोगों को नहीं पता था कि वो किसकी मदद कर रहे हैं, फिर भी वो मदद को दौड़े आए।
'वेलकम टू द जंगल' में आएंगे नजर
मुंबई ऐसा ही शहर है। यहां हमें अकेला नहीं छोड़ा गया, बल्कि हमारा ख्याल रखा गया। मैं हमारे सभी दोस्तों, परिवार के लोगों और फिल्म इंडस्ट्री के लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं। वो लोग अपना काम छोड़कर हमारी मदद को आ गए। बता दें कि 14 दिसंबर को अटैक आने से पहले एक्टर अपनी आने वाली फिल्म 'वेलकम टू द जंगल' की शूटिंग करके घर वापस लौटे थे। घर के आने के बाद श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया और वह बेहोश हो गए थे।
श्रेयस तलपड़े की फिल्में
श्रेयस के फिल्मों की बात करे तो उन्होंने कई हिंदी फिल्मों के अलावा मराठी सिनेमा में भी काम किया है। एक्टर की जल्द ही कंगना रनौत के साथ एमरजेंसी फिल्म भी आने वाली है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के रोल में नजर आएंगे। इसके अलावा अक्षय कुमार की स्टारर फिल्म वेलकम टू जंगल का हिस्सा होंगे। कहा जा रहा है कि ये फिल्म 2024 में रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक कोई डेट सामने नहीं आई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।