Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shravan Rathod के निधन से म्यूज़िक इंडस्ट्री में शोक, एआर रहमान, श्रेया घोषाल समेत इन म्यूज़िक डायरेक्टर्स ने दी श्रद्धांजलि

    By Nazneen AhmedEdited By:
    Updated: Fri, 23 Apr 2021 08:46 AM (IST)

    इंडस्ट्री के जाने माने संगीतकार श्रवण राठौड़ अब इस दुनिया में नहीं रहे। कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद 22 अप्रैल को श्रवण राठौड़ का निधन हो गया। म्यूज़कि कंम्पोज़र कुछ दिनों पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।

    Hero Image
    Photo Credit- Kumar Sanu Insta Account Photo

    नई दिल्ली, जेएनएन। इंडस्ट्री के जाने माने संगीतकार श्रवण राठौड़ अब इस दुनिया में नहीं रहे। कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद 22 अप्रैल को श्रवण राठौड़ का निधन हो गया। म्यूज़कि कंम्पोज़र कुछ दिनों पहले ही कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था। तबीयत बिगड़ने के बाद म्यूज़िक डायरेक्टर को आईसीयू में शिफ्ट में कर दिया गया था और वो वैंटिलेटर पर थे। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी श्रवण कोरोना वायरस के खिलाफ जंग नहीं जीत पाए और इस दुनिया से रुख़्सत हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रवण का जाना ज़ाहिर है इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा खालीपन माना जा रहा है। म्यूज़िक डायरेक्टर एआर रहमान, प्रीतम, विशाल ददलानी, सिंगर कुमार शानू और श्रेया घोषाल म्यूज़कि कंम्पोज़र को श्रद्धांजलि दी है।

    एआर रहमान ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘हमारी म्यूज़िक कम्यूनिटी और आपके फैंस आपको बहुत मिस करेंगे श्रवण राठौड़ जी। भगवान आपकी आत्म को शांति दे’।

    श्रेया घोषाल ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये सुनकर शॉक्ड हूं कि श्रवण जी अब नहीं रहे। एक बेहद विनम्र इंसान और हमारी म्यूज़िक इंडस्ट्री के के सबसे बेस्ट कंम्पोज़रों में से एक। इस महामारी में एक बड़ा नुकसान। भगवान उनके परिवार को ताकत दे और उनकी आत्म को शांति दे’।

    कुमार शानू ने अपने इंस्टाग्राम पर श्रवण राठौड़ की एक फोटो शेयर की जिसके साथ उन्होंने लिखा, ‘मेरा अजीज़ दोस्त श्रवण जी के बारे में दिल तोड़ने वाली खबर। मेरा पास शब्द नहीं है। भगवान आपके परिवार को शक्ति दे और आपकी आत्म को शांति दे’।

    म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर विशाल ददलानी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ये झकझोर देने वाली खबर है। श्रवण राठौड़ उनके म्यूज़िक के जरिए हमारे बीच ज़िंदा रहेंगे। नदीन श्रवण जी के केविल पॉपुलर गाने नहीं है बल्कि उनका युग था’।

    आपको बता दें कि फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी कि संगीतकार श्रवण का निधन हो गया है।