Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बागी बनने को एक बार फिर से श्रद्धा ने कमर कस ली है, इस कारण करेंगी बगावत

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Wed, 13 Feb 2019 07:43 AM (IST)

    श्रद्धा और टाइगर को-स्टार रहने से पहले एक ही स्कूल में पढ़ाई भी कर चुके हैं और दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त भी रहे हैं. ...और पढ़ें

    Hero Image
    बागी बनने को एक बार फिर से श्रद्धा ने कमर कस ली है, इस कारण करेंगी बगावत

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई. साजिद नाडियाडवाला की फिल्म बागी की अगली फ्रेंचाइजी की घोषणा हो गयी है. फिल्म के पहले भाग में श्रद्धा कपूर अहम किरदार में थीं. दूसरे हिस्से में उन्होंने दिशा पाटनी को लिया था.

    लंबे समय से चर्चाएं थीं कि वह सारा को टाइगर श्रॉफ के साथ कास्ट करना चाहते हैं. लेकिन फिलहाल बात नहीं बनी. तो उन्होंने श्रद्धा कपूर को एक बार फिर से इस फिल्म का हिस्सा बना लिया है. हालांकि उन्होंने यह घोषणा नहीं की है कि बागी 3 का निर्माण कब से शुरू होगा. लेकिन उन्होंने यह घोषणा कर दी है कि फिल्म में श्रद्धा कपूर होंगी.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिलहाल श्रद्धा फिल्म ''स्ट्रीट डांसर 3'' की शूटिंग वरुण धवन के साथ कर रही हैं, जिसका निर्देशन रेमो कर रहे हैं और भूषण कुमार फिल्म का निर्माण कर रहे हैं. इसके अलावा श्रद्धा की आने वाली फिल्मों में प्रभास की फिल्म साहो और साईना नेहवाल बायोपिक भी शामिल है. देखना यह कि दर्शकों को एक बार फिर से श्रद्धा कपूर और टाइगर की जोड़ी पसंद आती है या नहीं. आपको बता दें कि, श्रद्धा कपूर की पिछले साल रिलीज हुई फिल्म स्त्री ने जबरदस्त कमाई की थी। फिल्म का बजट ज्यादा नहीं था लेकिन अच्छे कंटेंट के कारण फिल्म ने 100 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया था। 

    बता दें कि श्रद्धा और टाइगर को-स्टार रहने से पहले एक ही स्कूल में पढ़ाई भी कर चुके हैं और दोनों एक दूसरे के काफी अच्छे दोस्त भी रहे हैं. 

    यह भी पढ़ें: शादी कब करेंगी आलिया पता नहीं, मगर बेटी के नाम को लेकर किया है ये खुलासा