लता मंगेशकर के निधन के दो दिन बाद श्रद्धा कपूर ने शेयर की उनके साथ अपनी थ्रोबैक तस्वीरें, दोनों के बीच है खास रिश्ता
लता दीदी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस सेलेब्स और परिवार के लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वहीं अब लता मंगेशकर के निधन के दो दिन बाद उनकी नातिन यानी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने गायिक संग अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं।

नई दिल्ली, जेएनएन। स्वरकोकिला लता मंगेशकर का निधन 92 साल की उम्र में लंबी बीमारी के चलते हुआ। उनके निधन की खबर ने हर को तोड़कर रख दिया। आज हर कोई गायिका के जाने के गम से काफी दुखी है। लता दीदी के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस, सेलेब्स और परिवार के लोग न सिर्फ उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, बल्कि उनके साथ बिताए अपने खास पलों की तस्वीरें भी शेयर कर रहे हैं। वहीं, अब लता मंगेशकर के निधन के दो दिन बाद उनकी नातिन यानी एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने गायिक संग अपनी कई खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं। इन थ्रोबैक तस्वीरों में दोनों के बीच के खास और प्यार भरे रिश्ते को साफ महसूस किया जा सकता है। यहां देखें तस्वीरें...
View this post on Instagram
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लता मंगेशकर संग अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि श्रद्धा अपनी आजी यानी लता जी के साथ कितनी खुश नजर आ रही हैं। पहली तस्वीर में श्रद्धा कपूर, लता दीदी के साथ बैठी हुई दिख रही हैं। इस दौरान श्रद्धा की उम्र काफी कम है। दूसरी तस्वीर में लता जी के साथ एक लड़का नजर आ रहा है। वहीं, तीसरी तस्वीर की बात करें तो इसमें लता दीदी कम उम्र की दिख ही हैं। इन ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में उनके प्यार के रंगों को साफ देखा जा सकता है।
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए श्रद्धा कपूर ने बेहद खास कैप्शन लिखा है। वह लिखती हैं, 'मैं आपके साथ कीमती पलों को साझा करने के सम्मान को हमेशा संजो कर रखूंगी। मेरे सिर पर आपका हाथ, आपकी स्नेह भरी निगाहें, प्रोत्साहन के लिए आपके प्यार भरे शब्द। आपकी सादगी, दिव्यता, उत्कृष्टता और अनुग्रह के लिए धन्यवाद। वास्तव में अब तक का सबसे महान! आई लव यू लता आजी।'
आपको बात दें कि श्रद्धा कपूर के नाना और लता मंगेशकर कजिन हैं यानी की श्रद्धा की मां शिवांगी कपूर, लता मंगेशकर की भतीजी हैं। इस लिहाज से श्रद्धा, लता मंगेशकर की नातिन हुईं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।