Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shraddha Kapoor: गोलगप्पे देख श्रद्धा कपूर के मुंह में आया पानी, फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

    श्रद्धा कपूर तू झूठी मैं मक्कार की शूटिंग पूरी कर अब गोलगप्पे का लुत्फ ले रही हैं। एक्ट्रेस ने शुक्रवार को एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो पानी-पुरी खाती नजर आ रही हैं। वीडियो पर उनके फैंस ने अटपटे सवाल भी किए जिसका एक्ट्रेस ने कुछ इस तरह जवाब दिया।

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Sat, 04 Feb 2023 05:25 PM (IST)
    Hero Image
    Shraddha Kapoor: Shraddha Kapoor's mouth watered after seeing Golgappa, fans reacted like this

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shraddha Kapoor: तू झूठी मैं मक्कार एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो अपने फेवरेट स्ट्रिट फूड पानी पुरी को लेकर अपने प्यार को बयां करती नजर आ रही हैं। पानी पुरी को खाते समय उनके चेहरे पर अलग स्माइल है जिसे देखकर उनके फैंस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रद्धा ने वीडियो किया शेयर

    श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियो क्लिप शेयर किया है। इस रील में वो पानी पुरी बनाकर उसे खाती नजर आ रही हैं। वीडियो में श्रद्धा पिंच कलर के प्रिंटेड सूट में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने चश्मा लगाया हुआ है। क्लिप में श्रद्धा ने अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का सॉन्ग एड किया हुआ है। जिसपर वो लिप्सिंग करती नजर आ रही हैं।

    इस वीडियो को शेयर करते हुए श्रद्धा ने कैप्शन में लिखा, 'आप लोग किसके प्यार में भीगे-भीगे भीगे? कमेंट्स में बताओ और अपनी-अपनी रील्स बनाओ'।

    फैंस के अजीब सवालों का श्रद्धा ने दिया जवाब

    श्रद्धा की इस पोस्ट पर उनके फैंस ने तरह-तरह के कमेंट किए। एक फैन ने लिखा, 'झूठी प्यार करना था तो बड़ा पाव से करती' जिसपर श्रद्धा ने लाफ्टर इमोजी के साथ लिखा, बड़ा पाव से तो शादी करूंगी। वहीं एक अन्य ने लिखा, 'प्यार करना ही था तो इंसान से करतीं', जिसपर श्रद्धा ने रिप्लाई किया, 'पानी पुरी जितना प्यारा मिला ही नहीं आज तक'। एक अन्य ने लिखा, 'इतना खाने के बाद भी मोटी कैसे नहीं होतीं।' इसपर श्रद्धा ने रिप्लाई किया, 'पहले तीखे पानी से अपनी जुबान जलाती हूं फिर कैलोरी जलाती हूं।'

    View this post on Instagram

    A post shared by Shraddha ✶ (@shraddhakapoor)

    बता दें कि श्रद्धा कपूर अपकमिंग फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट रणबीर कपूर रोमांस करते दिखाई देंगे। लव रंजन के डायरेक्शन और प्रोडक्शन में बनी ये फिल्म 8 मार्च को रिलीज होगी।

    यह भी पढ़ें: Bipasha Basu: बेटी देवी को लाड़ करते नजर आईं बिपाशा, लिखा- मां बनना मेरे जीवन का सबसे बेहतरीन रोल

    यह भी पढ़ें: Pathaan Box Office Collection: शाह रुख खान ने बताई 'पठान' की असल कमाई, गलत साबित हुए ट्रेड एनालिस्ट!