Shraddha Kapoor ने प्रियांक शर्मा की बारात में जमकर किया डांस, वायरल हुआ वीडियो
प्रियांक और शजा ने मालदीव में इस सप्ताह शादी की हैl इसके पहले दोनों ने फरवरी में कोर्ट मैरिज की थीl अब इनकी शादी में कई कलाकार मालदीव पहुंचे हैंl शुक्रवार की शाम से श्रद्धा कपूर की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैंl
नई दिल्ली, जेएनएनl फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर कजिन प्रियांक शर्मा की शादी में जमकर डांस करती नजर आई हैl अब वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा हैl फिल्म अभिनेत्री श्रद्धा कपूर के कजिन प्रियांक शर्मा शजा मोरानी के साथ मालदीव में शादी कर रहे हैंl अब शुक्रवार को कुछ तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैl इसमें श्रद्धा कपूर को पारंपरिक ड्रेस में देखा जा सकता हैl इसके अलावा उन्होंने सिर पर पगड़ी भी पहन रखी है और वह जबरदस्त स्टाइल में डांस कर रही हैl
प्रियांक और शजा ने मालदीव में इस सप्ताह शादी की हैl इसके पहले दोनों ने फरवरी में कोर्ट मैरिज की थीl अब इनकी शादी में कई कलाकार मालदीव पहुंचे हैंl शुक्रवार की शाम से श्रद्धा कपूर की तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैंl इसमें वह जमकर मस्ती करती नजर आ रही हैl श्रद्धा कपूर को डिजायनर वियर पहने देखा जा सकता हैl उन्होंने ब्लाउज और गोल्ड कलर का लहंगा पहन रखा हैl साथ ही उन्होंने काला कलर का चश्मा लगा रखा है और पिंक कलर की पगड़ी पहन रखी हैl
View this post on Instagram
श्रद्धा कपूर फिल्म अभिनेत्री हैl वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुकी हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की जाती हैl श्रद्धा कपूर जल्द नागिन फिल्म में भी नजर आएंगीl यह तीन फिल्मों की कड़ी होगीl इस फिल्म का निर्देशन विशाल फुरिया करेंगे और फिल्म का निर्माण निखिल द्विवेदी करेंगेl इसके अलावा वह रणबीर कपूर के साथ भी फिल्म में नजर आएंगी।
View this post on Instagram
श्रद्धा कपूर का अफेयर रोहन श्रेष्ठ के चल रहा हैंl हालांकि दोनों ने खुलकर अपने रिश्ते को स्वीकार नहीं किया हैं लेकिन वरुण धवन की एक हरकत से सभी को उनके प्यार के बारे पता चल गया हैl वरुण धवन ने दरअसल इशारों-इशारों में रोहन को शादी के लिए तैयार रहने के लिए कह दिया थाl इसके बाद सभी का ध्यान रोहन और श्रद्धा के अफेयर पर गया हैl
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।