Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Do Patti Wrap: चार महीने बाद खत्म हुई काजोल और कृति सेनन की फिल्म ‘दो पत्ती’ की शूटिंग, इस दिन होगी रिलीज

    By Aditi YadavEdited By: Aditi Yadav
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 04:04 PM (IST)

    Do Patti Wrap कृति सेनन और काजोल फिल्म ‘दो पत्ती’ में एक साथ दिखाई देंगी। अगस्त में दोनों एक्ट्रेसेज ने इस मूवी की शूटिंग शुरू की थी जो अब पूरी हो चुकी है। जी हां ‘दो पत्ती’ (Do Patti) का रैप-अप हो चुका है। कृति ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है। एक्ट्रेस ने वीडियो और फोटोज शेयर की है।

    Hero Image
    कृति सेनन और काजोल ( Photo Instagarm)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  Do Patti Wrap: कृति सेनन और काजोल एक बार फिर पर्दे पर एक साथ नजर आने वाली हैं। लंबे समय से ये चर्चा चल रही थी कि कृति सेनन और काजोल फिल्म  ‘दो पत्ती’ में एक साथ दिखाई देंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त में दोनों एक्ट्रेसेज ने इस मूवी की शूटिंग शुरू की थी, जो अब पूरी हो चुकी है। जी हां  ‘दो पत्ती’ (Do Patti) का रैप-अप हो चुका है। कृति ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की है।

    यह भी पढ़ें- Kriti Sanon Pics: नेशनल अवॉर्ड विनर एक्ट्रेस कृति सेनन पर चढ़ा हॉटनेस का खुमार, तस्वीरों में देखें सिजलिंग लुक

    ‘दो पत्ती’की शूटिंग हुई पूरी

    कृति सेनन और काजोल इस फिल्म को लेकर पिछले काफी समय से सुर्खियों में हैं। 'आदिपुरुष' एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर वीडियो और फोटोज शेयर की है, जिसमें काजोल, कनिका ढिल्लों, कृति सेनन और फिल्म डायरेक्टर  शशांक चतुर्वेदी नजर आ रहे हैं और कैप्शन में लिखा, और यह एक रैप-अप है!#DoPatti की रोमांचक यात्रा समाप्त हो गई है, 2024 में, केवल नेटफ्लिक्स पर।

    कृति सेनन है फिल्म की प्रोड्यूसर

    बता दें, कृति सेनन को फिल्मी पर्दे पर 9 साल का वक्त बीत चुका है। एक्ट्रेस पर्दे पर हीरोइन के तौर में काम किया है और अब प्रोड्यूसर के तौर पर भी अपना करियर शुरू करने जा रही है। फिल्म 'दो पत्ती' की कृति सेनन प्रोड्यूसर है। ये फिल्म कृति ने अपने प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई में बनी है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर लिखा, हर फिल्म में मेरे दिल का टुकड़ा होता है, लेकिन कुछ में मेरी आत्मा भी होती है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Kriti (@kritisanon)

    #DoPatti में मेरा दिल, आत्मा, दिमाग, प्यार, आंसू, सपने और बहुत कुछ है @bluebutterflyfilmsofficial के तहत एक निर्माता के रूप में मेरी पहली फिल्म और मैं' हमने इस रचनात्मक यात्रा का भरपूर आनंद लिया। यह जानकर मेरा दिल बैठ गया कि यह यात्रा समाप्त हो गई है, मैं खूबसूरत यादों और उससे भी ज्यादा खूबसूरत लोगों के लिए आभारी हूं जिन्होंने इसे इतना खास बना दिया।

    फिर साथ आएंगी काजोल और कृति

    बता दें काजोल और कृति सेनन इससे पहले 8 साल पहले दिलवाले में साथ में काम कर चुके हैं। अब एक बार फिर से दोनों एक साथ आने के लिए तैयार हैं। फिल्म को शशांक चतुर्वेदी निर्देशित कर रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Kajol और Kriti Sanon की फिल्म 'दो पत्ती' की शूटिंग हुई शुरू, कनिका की कथा पिक्चर्स कर रही निर्माण

    ये फिल्म एक मिस्ट्री-थ्रिलर है।  फिल्म की कहानी के मुताबिक इसे पहाड़ी इलाकों में शूट किया जाएगा, जो इसके रहस्य और साजिश को उजागर करने के लिए एक शानदार पृष्ठभूमि होगी।