Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिता और बेटी के रिश्ते पर आधारित है अभिषेक बच्चन और शूजित सरकार की फिल्म, लॉक हुई रिलीज डेट

    Updated: Thu, 09 May 2024 02:56 PM (IST)

    अभिषेक बच्चन पहली बार शूजित सरकार के साथ काम कर रहे हैं। फिल्म के शीर्षक और बाकी स्टार कास्ट की कोई घोषणा अभी नहीं की गई है। पीकू के नौ साल पूरे होने पर शूजित ने फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा किया है। बता दें शूजित सरकार की पिछली फिल्म सरदार उधम है जो क्रांतिकारी शहीद उधम सिंह की बायोपिक थी।

    Hero Image
    शूजित सरकार और अभिषेक बच्चन। फोटो- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शूजित सरकार की फिल्म पीकू एक पिता और बेटी की कहानी थी, जिसमें अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण के साथ इरफान खान मुख्य स्टार कास्ट में शामिल थे। शूजित अब अभिषेक बच्चन के साथ एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जो पिता और बेटी के ही रिश्ते की कहानी दिखाती है, मगर अलग अंदाज में। पीकू की नौवीं सालगिरह पर अभिषेक की फिल्म की रिलीज डेट सामने आई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शूजित-अभिषेक की पहली फिल्म

    शूजित ने फिल्म को लेकर कहा कि पिता और बेटी के रिश्ते को लेकर हिंदी सिनेमा में बहुत ज्यादा बात नहीं की गई है, जबकि इस रिश्ते के इर्द-गिर्द कई बेहतरीन कहानियों की सम्भावना हमेशा से रही है। पीकू की तरह यह कहानी भी एक भावनात्मक उतार-चढ़ाव वाली होगी।

    यह भी पढ़ें: Sikandar- साउथ की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेस बनेगी सलमान खान की हीरोइन, 'सिकंदर' में कन्फर्म हुई इस हसीना की एंट्री

    फिल्म 15 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यहां बताते चलें कि फिल्म के शीर्षक की घोषणा अभी तक नहीं की गई है। पीकू में अमिताभ बच्चन को निर्देशत कर चुके शूजित की अभिषेक के साथ पहली फिल्म है।

    शूजित की पिछली फिल्म सरदार उधम है, जो प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की इस बायोपिक में विक्की कौशल ने टाइटल रोल निभाया था। ओटीटी पर फिल्म सफल रही थी। 

    घूमर थी अभिषेक की पिछली फिल्म

    अभिषेक की पिछली फिल्म घूमर है, जो पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म असफल रही, मगर अभिषेक और संयमी खेर को अभिनय के लिए तारीफें खूब मिलीं। इस फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया था।

    यह भी पढ़ें: Bhaiyya Ji Trailer- 'भैजा जी' के खौफ से थर-थर कांपेगा बॉक्स ऑफिस, ट्रेलर में सिर्फ मनोज बाजपेयी का जलवा

    उससे पहले अभिषेक की दसवीं 2022 में नेटफ्लिक्स पर आई थी। इस फिल्म में भी उनके काम को सराहा गया था। यामी गौतम और  निमरत कौर फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आई थीं। इस फिल्म के अलावा अभिषेक हाउसफुल 5 का भी हिस्सा हैं, जिसकी घोषणा हाल ही में की गई है। इस फ्रेंचाइजी में अक्षय कुमार लीड रोल निभाते हैं। यह कॉमेडी फ्रेंचाइजी है।