Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sholay के हिट होने पर हेमा मालिनी को नहीं था यकीन, फिल्म के 50 साल पूरे होने पर एक्ट्रेस ने खोला राज

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 09:20 PM (IST)

    शोले ने रिलीज के 50 साल पूरे कर लिए हैं। फिल्म में धर्मेंद्र अमिताभ बच्चन हेमा मालिनी और जया बच्चन ने अहम भूमिकाएं निभाईं थी। इस मौके पर हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि फिल्म इतनी बड़ी हिट होगी। फिल्म अपनी दमदार कहानी यादगार किरदारों और गानों के कारण भारतीय सिनेमा में एक पसंदीदा फिल्म बन गई।

    Hero Image
    हेमा मालिनी ने फिल्म को लेकर किया खुलासा

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले ने अपनी रिलीज के 50 साल पूरे कर लिए हैं. फिल्म को जावेद अख्तर और सलीम खान ने लिखा था। 1975 में आई इस फिल्म में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन ने लीड रोल निभाया था वहीं अमजद खान, हेमा मालिनी, जया बच्चन और संजीव कुमार अहम भूमिकाओं में थे। इस साल फिल्म अपनी 50वीं सालगिरह मना रही है ऐसे में फिल्म में बसंती का मशहूर किरदार निभाने वाली दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने अपनी खुशी जाहिर की और साथ ही इसके बारे में एक खुलासा भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोले के बारे में क्या बोलीं एक्ट्रेस

    हाल ही में हेमा मालिनी ने कहा कि उस वक्त उन्हें नहीं लगा था कि शोले इतनी बड़ी हिट होगी और इतने सालों बाद भी लोग इसे याद रखेंगे। एएनआई से बात करते हुए एक्ट्रेस से नेता बनीं हेमा मालिनी ने कहा, 'बहुत अच्छा लग रहा है। जब मैंने 'शोले' पर काम करना शुरू किया था, तो मुझे नहीं पता था कि यह इतनी हिट होगी, और 50 साल बाद, आप मुझसे संसद में इसके बारे में सवाल पूछेंगे। वह एक अलग समय थ'। उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि अब कोई दूसरा शोले नहीं बन सकता'।

     फोटो क्रेडिट- IMDb

    यह भी पढ़ें- Sholay के 'सांभा' की बड़ी बेटी आज फिल्मी दुनिया में हैं बड़ी स्टार, विदेशों में भी लहराया है सफलता का झंडा

    थिएटर से उतरने के बाद लोकप्रिय हुई फिल्म

    1975 में रिलीज हुई, शोले अपनी दमदार कहानी, यादगार किरदारों, बेहतरीन डायलॉग्स और 'ये दोस्ती', 'महबूबा महबूबा', 'हां जब तक है जान', 'होली के दिन' जैसे सदाबहार गानों के कारण भारतीय सिनेमा में एक पसंदीदा फिल्म बन गई। रमेश सिप्पी द्वारा निर्देशित, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन बाद के सालों में आगे जाकर यह फिल्म दर्शकों के बीच खूब लोकप्रिय हुई और उनकी पसंदीदा बन गई।

    फोटो क्रेडिट- IMDb

    फिल्म की कहानी एक गांव रामगढ़ पर केंद्रित है जहां एक रिटायर्ड पुलिस ठाकुर बलदेव सिंह (संजीव कुमार) शरारती जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र) की मदद से कुख्यात डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) को हराने की योजना बनाते हैं। गांव पहुंचने पर, दोनों को गब्बर सिंह के खतरे का एहसास होता है और वे ठाकुर की मदद के लिए अपनी कोशिशें दोगुनी कर देते हैं। जया बच्चन और हेमा मालिनी ने जय और वीरू की प्रेमिकाओं बसंती और राधा का किरदार निभाया था।

    यह भी पढ़ें- Dharmender की वजह से मिला था Amitabh Bachchan को 'शोले' में काम, बिग बी के लिए करनी पड़ी थी सिफारिश