Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    49 साल बाद मुंबई में होगी Sholay की स्पेशल स्क्रीनिंग, सिनेमाघर में फिर दिखेगा सलीम-जावेद का जादू

    दशकों पहले सिनेमाघरों में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म शोले को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस मूवी में अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र समेत कई स्टार्स एक साथ नजर आए थे। अब फिल्म के 49 साल पूरे होने के बाद इस मूवी की स्पेशल स्क्रीनिंग की जा रही है जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर टाइगर बेबी फिल्म्स ने शेयर की है।

    By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Thu, 29 Aug 2024 09:13 AM (IST)
    Hero Image
    शोले की होगी स्पेशल स्क्रीनिंग (Photo Credit: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 15 अगस्त, 1975 को सिनेमाघरों में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' की रिलीज को अब 49 साल पूरे हो गए हैं। जय और वीरू बनकर धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने लोगों के दिलों पर खूब राज किया। वहीं, अमजद खान ने भी गब्बर के रूप में अपनी एक अलग पहचान बनाई। फिल्म की कास्ट के अलावा दो और लोग थे, जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वह और कोई नहीं, बल्कि दिग्गज लेखक सलीम-जावेद की जोड़ी थी, जिसने इस मूवी की कहानी लिखी थी। अब शोले की रिलीज के 49 साल बाद मुंबई में इसकी विशेष स्क्रीनिंग होने वाली है, जिसकी जानकारी सोशल मीडिया पर दी गई है।

    यह भी पढ़ें: Sholay के 'रहीम चाचा' ने 52 साल की उम्र में किया था डेब्यू, Rajesh Khanna के साथ कीं सबसे ज्यादा फिल्में

    फिर चलेगा शोले का जादू

    हाल ही में टाइगर बेबी फिल्म्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर फिल्म की स्क्रीनिंग से जुड़ी जानकारी दी है। इसमें बताया गया है कि दशकों बाद एक बार फिर सलीम-जावेद का जादू लोगों के दिलों पर चलने वाला है। इस मूवी की स्क्रीनिंग मुंबई में 31 अगस्त को होने वाली है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Tiger Baby (@tigerbabyofficial)

    कहां होगी स्पेशल स्क्रीनिंग

    वहीं, इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा गया है कि सलीम-जावेद के जादू का जश्न 50 साल बाद मनाएं। इस शनिवार 31 अगस्त को सिनेमाघरों में शोले की एक बार स्क्रीनिंग होगी, जिसकी बुकिंग 29 अगस्त से शुरू होगी। बता दें कि ये स्क्रीनिंग रीगल सिनेमा में होगी।

    ऐसे में अब फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हो गए हैं। बता दें कि स्क्रीनिंग के समय सलीम-जावेद समेत फिल्म की कास्ट भी वहां नजर आ सकती है। इस मूवी की कहानी रामगढ़ गांव के इर्द-गिर्द घूमती है। जहां सेवानिवृत्त पुलिस प्रमुख ठाकुर बलदेव सिंह (संजीव कुमार) कुख्यात डाकू गब्बर सिंह (अमजद खान) से अपने परिवार की मौत का बदला लेना चाहता है।

    इस दौरान वह दो छोटे अपराधियों जय (अमिताभ बच्चन) और वीरू (धर्मेंद्र) की मदद लेता है। इस मूवी की कहानी से लेकर डायलॉग और गानों तक को लोगों ने काफी प्यार दिया था।

    यह भी पढ़ें: शोले का बनेगा रीमेक! जय, वीरू या गब्बर किसका किरदार निभाएंगे सलमान खान?