Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या आपने 'शोले' में नोटिस किया था? फिल्म के इस सीन में दिख गए थे 'ठाकुर' के हाथ, अब वीडियो हो रहा वायरल

    फिल्म का ये सीन उस वक्त का है जब फिल्म का क्लाइमेक्स सीन शूट किया जा रहा था। ठाकुर अपने परिवार की मौत का बदला गब्बर से लेते हैं और वह उसे अपने कील लगे जूतों से मारते हैं।

    By Priti KushwahaEdited By: Updated: Wed, 10 Mar 2021 08:40 AM (IST)
    Hero Image
    Photo Credit - Thakur's hand while fighting with Gabbar Video Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। हिंदी सिनेमा में जब भी आइकॉनिक फिल्मों की बात की जाएगी तो उसमें 'शोले' का जिक्र हमेशा ही किया जाएगा। कई खिताब अपने नाम करने वाली फिल्म 'शोले' आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की कहानी ही नहीं बल्कि इसके दमदार डायलॉग्स आज भी काफी पसंद किए जाते हैं। लेकिन कई बार फिल्म को बनाने में कुछ कमियां छूट ही जाती हैं। एक फिल्म बनाने में काफी मेहनत लगती है। वहीं फिल्मों में रह जाने वाली इन गलतियों या ब्लूपर्स के दर्शक भी मजे लेते हैं। कुछ ऐसा ही 'शोले' मूवी के साथ भी हुआ है। मूवी के एक सीन में ठाकुर यानी संजीव कुमार के हाथ दिख रहे हैं। वहीं इस सीन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलिवुड की आइकॉनिक फिल्म 'शोले' को शायद ही कोई ऐसा हो जिसने न देखी हो। कई तो ऐसे हैं जिन्होंने इस फिल्म को देखने तक का रिकॉर्ड बना दिया है। इस फिल्म से जुड़े कई दिलचस्प किस्से आज भी सामने आते रहते हैं। वहीं इसके कई सीन भी यूट्यूब पर बार-बार देखे जाते हैं। इन्हीं में एक सीन है ऐसा है  जिसे फिल्म के ब्लूपर में काउंट किया जाता है। इस सीन में आप देख सकते हैं कि ठाकुर बने संजीव कुमार गब्बर की पिटाई अपने पैरों से कर रहे थे कि तभी उस सीन में उनका हाथ कुर्ते के अंदर से दिख जाता है।   

    फिल्म का ये सीन उस वक्त का है जब फिल्म का क्लाइमेक्स सीन शूट किया जा रहा था। ठाकुर अपने परिवार की मौत का बदला गब्बर से लेते हैं और वह उसे अपने कील लगे जूतों से मारते हैं। इसी दौरान फाइट सीन में संजीव कुमार के हाथ कुर्ते के नीचे से दिखाई देते हैं। फिल्म के स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, जगदीप, अमजद खान, संजीव कुमार जैसे कई दिग्गज कलाकारों ने लीड रोल प्ले किया है।