Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sania Mirza-Shoaib Malik: तलाक की अफवाहों के बीच शोएब के इंस्टा बायो ने खोली पोल! पत्नी-बेटे के लिए कही ये बात

    By Priti KushwahaEdited By:
    Updated: Tue, 13 Dec 2022 12:46 PM (IST)

    आपको बता दें कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की खबरों के सामने आने के साथ ही उनका नाम पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयशा उमर के साथ जोड़कर देखा जा रहा था। इसके पीछे की वजह थी कि साल 2021 में कुछ हॉट फोटोशूट करवाए थे।

    Hero Image
    Photo Credit : Sania Mirza-Shoaib Malik Instagram Photos Screenshot

    नई दिल्ली, जेएनएन। Sania Mirza-Shoaib Malik: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक बीते कुछ दिनों से अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों को लेकर मीडिया पर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं। हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि वो वाकई में अपने 12 साल के रिश्ते को खत्म कर रहे हैं। वहीं कई लोग उनके तलाक को महज एक पब्लिसिटी स्टंट भी बता रहे हैं। कई लोग यहां तक बोल रहे हैं कि वो सिर्फ अपने अपकमिंग ओटीटी शो को प्रमोट करने के लिए ये सब कर रहे हैं। वहीं अब इन अफवाहों के बीच शोएब मलिक के इंस्टाग्राम बायो ने हर किसी का ध्यान खींचा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तलाक की खबरों के बीच शोएब ने बदला इंस्टा बायो

    शोएब मलिक ने सानिया मिर्जा संग तलाक की अफवाहों के बीच अपना इंस्टाग्राम बायो चेंज कर हर किसी का ध्यान खींचा है। जहां हाल ही में शोएब ने इ टाइम्स से बातचीत में कहा था कि उनके और सानिया के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, लेकिन अब शोएब के इंस्टा बायो ने पूरी कहानी ही बदल कर रख दी है। शोएब ने अपने इंस्टा हैंडल के बायो में लिखा है, 'एथलीट, हसबैंड टू ए सुपरवुमन, फादर टू वन ट्रु ब्लेसिंग।' बायो को चेंज करते ही अब फैंस के रिएक्शन ही बदल गए।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shoaib Malik (@realshoaibmalik)

    ओटीटी शो में साथ आएंगे नजर

    इससे पहले शोएब मलिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में वो अपनी पत्नी सानिया मिर्जा के साथ नजर आ रहे थे। बता दें कि दोनों एक नया ओटीटी शो 'The Mirza Malik Show' लेकर आ रहे हैं। ये एक म्यूजिकल सेलिब्रिटी टॉक शो है। इस शो को सानिया और शोएब एक साथ मिलकर होस्ट करते नजर आएंगे। इस वीडियो के सामने आते ही लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया। हर कोई स्टार कपल से उनके तलाक की खबर पर सवाल करता नजर आया। एक ने कमेंट करते हुए लिखा, 'कैसे लोग हैं। शो हिट करवाने के लिए खुद ही अफवाहें उड़ा रहे हैं तलाक की।' वहीं एक ने पूछा, 'तलाक हो गया क्या?'