Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shoaib Ibrahim Birthday: 35 साल के हुए टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम, लव लाइफ और काम के बीच ऐसे करते हैं तालमेल

    By Nitin YadavEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jun 2022 03:42 PM (IST)

    Shoaib Ibrahim Birthday टीवी अभिनेता शोएब इब्राहिम सोमवार को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने अपनी लव लाइफ को लेकर चौंकने वाले खुलासा किया है और काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी कई राज खोले हैं।

    Hero Image
    TV actor Shoaib Ibrahim, who turns 35, balances love life and work like this.

    मुंबई, जेएनएन।Shoaib Ibrahim Birthday: शोएब इब्राहिम ने साल 2009 में अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरयल 'रहना है तेरी पलको की छाव में' से की थी। लेकिन उन्हें पहचान सीरयल 'ससुराल सिमर का' में प्रेम के किरदार से असली पहचान मिली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ससुराल सिमर का सीरियल में प्रेम और सिमर की जोड़ी दर्शकों को इतनी पसंद आई कि देखते ही देखते रील लाइफ से रियल लाइफ़ में भी पर्दे पर प्रेम और सिमर का किरदार जीने वाले एक्टर्स शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कर की फैन फॉलोइंग देखते ही देखते ऐसी बढ़ी कि इनकी गिनती टेलीविजन के टॉप एक्टर्स में होने लगी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)

    लकी रहा शोएब के लिए ये सीरियल

    सीरियल 'ससुराल सिमर का' शोएब के लिए प्रोफेशनल फ्रंट पर भी लकी साबित हुआ और पर्सनली भी, असल में यहीं उनकी दोस्ती सिमर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका कक्कर से हुई थी। ससुराल सिमर का के सेट से दोस्ती की शुरुआत हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गयी। दीपिका और शोएब ने कुछ सालों तक डेट करने के बाद दोनों परिवारों की सहमति और मौजूदगी में ट्रेडिशनल रीति रिवाज के साथ अपने पैतृक गांव मे निकाह कर लिया।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)

    परफेक्ट पार्टनर हैं शोएब शोएब और दीपिका

    इंडस्ट्री के परफेक्ट कपल कहे जाते हैं। शोएब अपनी पार्टनर दीपिका को सिर्फ पर्सनल ही नहीं बल्कि प्रोफेशनल फ्रंट पर भी काफी सपोर्ट करते हैं। फैंस इसका उदाहरण रियलिटी शो बिग बॉस के दौरान देख चुके हैं। जब दीपिका बिग बॉस के घर मे 2012 में कंटेस्टेंट थीं, तो शोएब उन्हें किस कदर बाहर से सपोर्ट कर रहे थे। फैमिली को देते है सबसे पहले इम्पॉर्टेंस एक तरफ जहां दीपिका शोएब और उनके परिवार का खास ख्याल रखती हैं। वहीं, शोएब भी इस मामले में बिल्कुल पीछे नहीं है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shoaib Ibrahim (@shoaib2087)

    शोएब ठीक अपने पेरेंट्स के तरह ही दीपिका के पैरेंट्स का भी ख्याल रखते हैं। अक्सर दीपिका के पापा के साथ शोएब की जबरदस्त बॉन्डिंग वाली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती है। ट्रोल्स को देते है ऐसे जवाब शोएब की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स इंस्टाग्राम और ट्विटर पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है।

    वैसे तो अक्सर उनके फैंस उनकी पोस्ट और वीडियो पर प्यार लुटाते ही नज़र आते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी हुआ जब शोएब, दीपिका और उनके परिवार की ट्रोलिंग गई। इस दौरान हमेशा शांत रहने वाले शोएब ने खास ट्रोल्स के लिए सोशल मीडिया पर ट्रोल्स की क्लास लगाते हुए कहा था कि उनकी वाइफ और उनके परिवार को बिना वजह टारगेट न बनाया जाए।

    प्रोफेशनल वर्कफ्रंट

    अब तक शोएब 'तेरी पलको की छावं में' , 'ससुराल सिमर का ' , 'कोई लौट के आया है' , 'जीत गयी तो पिया मोरे' , 'इश्क में मरजावा' जैसे छोटे पर्दे के पॉप्युलर टीवी सीरियल्स में बतौर लीड नज़र आ चुके है। इसके अलावा वह स्टार प्लस के रियलिटी शो 'नच बलिए 8' और फ़िल्म 'बटालियन 609' और कई म्युजिक वीडियो में भी नज़र आ चुके है। इन दिनों शोएब अपने Youtube vlogs के लिए भी काफी मशहूर है।