Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'शिवाय' की हीरोइन के सलमान खान के साथ हैं ऐसे संबंध

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Sun, 16 Oct 2016 02:58 PM (IST)

    'शिवाय' से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहीं सायेशा सहगल, दिलीप कुमार की नातिन हैं।

    नई दिल्ली। अजय देवगन की अति-महत्वाकांक्षी फिल्म 'शिवाय' दिवाली पर रिलीज होने जा रही है, जो इसकी हीरोइन सायेशा सहगल के लिए भी उतनी ही खास होगी क्योंकि इसके जरिए वो बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं। वैसे पहले से ही उनका तगड़ा फिल्मी कनेक्शन है, वो दिलीप कुमार की नातिन हैं और बॉलीवुड के जिस सुपरस्टार ने कइयों का करियर संवारा है, उनका साथ भी सायेशा को पहले ही मिल चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, बात कर रहे हैं सलमान खान की, जिनकी बदौलत ही सायेशा फिल्मों में आईं और 'पीटीआई' से बातचीत में सायेशा ने बताया कि वो सलमान से करियर से जुड़ी सलाह लेती हैं। सायेशा के मुताबिक, वो कुछ साल पहले दिलीप कुमार की बर्थडे पार्टी में पहली बार सलमान से मिली थीं।

    यह भी पढ़ें- जानें क्यों, श्रद्धा कपूर और फरहान अख्तर के बीच कुछ भी नहीं चल रहा ठीक!

    बकौल सायेशा, 'मैं उनसे (सलमान) कुछ साल पहले नाना के बर्थडे पर मिली थी और सच में उन्होंने उस वक्त ही कहा था कि मैं फिल्मों में आउंगी। मेरे ख्याल से उन्हें कला की परख है। सालों में हमारे संबंध ऐसे बन चुके हैं जैसे मैं उन्हें फोन कर सकती हूं और पूछ सकती हूं कि मुझे यह फिल्म करनी चाहिए या नहीं। मैं उनसे सलाह ले सकती हूं। मेरे ख्याल से मैं लकी हूं जो ऐसा करने में सक्षम हूं।'

    19 साल की सायेशा ने सलमान के साथ काम करने की इच्छा भी जताई। उन्होंने कहा, 'वो बहुत ही शानदार शख्स हैं, वो मेरे फेवरेट हैं और मैं उनके साथ काम करना चाहती हूं।' आपको बता दें कि 'शिवाय' में सायेशा, अजय देवगन के साथ रोमांस फरमाती नजर आएंगी और यह फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज हो रही है जिसको लेकर सायेशा काफी उत्साहित हैं।

    यह भी पढ़ें- ...और इस तरह परिणीति चोपड़ा को हो गया अनुष्का शर्मा से 'प्यार'