Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shiv Shastri Balboa Trailer: नीना गुप्ता को भारत लाने के लिए कुछ भी करने को तैयार अनुपम खेर

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Tue, 31 Jan 2023 08:43 PM (IST)

    फिल्म शिव शास्त्री बल्वोआ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अनुपम खेर और नीना गुप्ता स्टारर इस फिल्म के ट्रेलर को महज 3 घंटे में ही इस ट्रेलर को 4 हजार से ज्यादा लोगों ने देख लिया है।

    Hero Image
    Shiv Shastri Balboa Trailer: Anupam Kher ready to do anything to bring Neena Gupta to India, via instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shiv Shastri Balboa trailer: अनुपम खेर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शिव शास्त्री बल्वोआ' का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। मंगलवार को इसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। 2 मिनट के इस ट्रेलर में अनुपम खेर इस फिल्म में एक बॉक्सर ट्रेनर के रूप में नजर आ रहे हैं। जिसने कई गोल्ड मेडल जीते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म की कहानी बताता ट्रेलर

    फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि अनुपम खेर शिव शंकर शास्त्री उर्फ बाल्बोआ का रोल प्ले कर रहे हैं। जो अपने बेटे जुगल हंसराज और उसके परिवार से मिलने अमेरिका जाता है। शिव शंकर शास्त्री को फिल्म 'रॉकी' के बहुत बड़ा फैन बताया गया है लेकिन, वो ये जानकर निराश हो जाता है कि जुगल के बच्चों को इस फिल्म की कोई जानकारी नहीं है।

    इसके बाद अनुपम खेर यानी शिव शंकर की मुलाकात नीना गुप्ता के कैरेक्टर से होती है। जो 8 सालों से अपने देश नहीं गई हैं। नीना अपने देश भारत जाना चाहती हैं और अपनी फैमिली से मिलना चाहती हैं। ऐसे में शिव शंकर नीना की हैल्प करना चाहते हैं पर नीना का पासपोर्ट और अन्य जरूरी सामान चोरी हो जाता है। जिसके बाद वो एक पेट्रोल पंप पर काम करना शुरू कर देते हैं। इसके बाद दोनों पब में इंजॉय करते हुए नजर आते हैं लेकिन, दिलचस्प मोड़ तब आता है जब नीना को पुलिस गिरफ्तार कर लेती है और नीना अनुपम खेर से मदद मांगती हैं। ट्रेलर में अनुपम बाइकर्स के साथ नीना को बचाते नजर आ रहे हैं। साथ ही वो ये सीख भी दे रहे हैं कि इंसान बूढ़ा होने पर भी कुछ भी कर सकता है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Anupam Kher (@anupampkher)

    10 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

    अजय वैणुगोपाल के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 10 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता के अलावा जुगल हंसराज, शारिब हाशमी और नरगिस फाखरी भी नजर आएंगे।

    यह भी पढ़ें: Shehzada: यू-ट्यूब पर हिंदी में रिलीज होगी 'अला वैकुंठपुरमुलु', तारीख जानकर शहजादा के मेकर्स को लगेगा शॉक!

    यह भी पढ़ें: Gumrah: वरुण धवन की फिल्म पोस्टपोन होते ही आदित्य रॉय कपूर की ये फिल्म 7 अप्रैल को होगी रिलीज

    यह भी पढ़ें: Bigg Boss 16: 'अर्चना गौतम ने बजाई एमसी स्टैन की बैंड', नॉमिनेशन से सामने आया चौंकाने वाला वीडियो

    comedy show banner
    comedy show banner