Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंधेरी कोर्ट ने शिल्पा शेट्टी, शमिता शेट्टी और मां सुनंदा शेट्टी को भेजा समन, 28 फरवरी को होना है पेश, ये है मामला

    By Ruchi VajpayeeEdited By:
    Updated: Sun, 13 Feb 2022 09:55 AM (IST)

    शिकायत के मुताबिक शिल्पा शेट्टी बहन शमिता और मां सुनंदा उस कर्ज को चुकाने में नाकाम रही जिसे उनके पिता ने कथित तौर पर 2015 में वापस लिया था। सुरेंद्र ने प्रति वर्ष 18% ब्याज पर राशि उधार ली थी।

    Hero Image
    Image Source: Shilpa Shetty Social media page

    नई दिल्ली, जेएनएन। शिल्पा शेट्टी और उनके परिवार का नाम विवादों में आना आम हो गया है। शनिवार को मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, उनकी बहन शमिता शेट्टी और मां सुनंदा शेट्टी को एक व्यवसायी की शिकायत के बाद समन जारी किया है। व्यापारी ने शेट्टी परिवार के इन सदस्यों पर 21 लाख रुपए का कर्ज नहीं चुकाने का आरोप लगाया है। अब कोर्ट ने तीनों को 28 फरवरी को पेश होने का आदेश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिकायत के मुताबिक, शिल्पा शेट्टी, बहन शमिता और मां सुनंदा उस कर्ज को चुकाने में नाकाम रही, जिसे उनके पिता ने कथित तौर पर 2015 में वापस लिया था। सुरेंद्र ने प्रति वर्ष 18% ब्याज पर राशि उधार ली थी। कथित तौर पर, चेक सुरेंद्र की कंपनी के पक्ष में लिखा गया था, एजेंसी के मालिक का यह भी दावा है कि सुरेंद्र ने अपनी बेटियों और पत्नी को मांगे गए कर्ज के बारे में बताया। हालांकि, इससे पहले कि सुरेंद्र कर्ज चुका पाते, 11 अक्टूबर, 2016 को उनका निधन हो गया और तब से शिल्पा, शमिता और उनकी मां ने कर्ज चुकाने से इनकार कर दिया। उन्होंने पैसे देने से भी इनकार किया है।

    कथित तौर पर, एक ऑटोमोबाइल एजेंसी के मालिक ने तीनों के खिलाफ कानूनी फर्म मेसर्स वाई एंड ए लीगल के माध्यम से 21 लाख रुपये की धोखाधड़ी के लिए शिकायत दर्ज की थी। व्यवसायी ने दावा किया कि शिल्पा के दिवंगत पिता ने 21 लाख रुपये उधार लिए थे और उन्हें जनवरी 2017 में ब्याज के साथ राशि का भुगतान करना था।

    वहीं हालहीं में मुंबई की एक अदालत ने बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी को लगभग 15 साल पुराने अश्लीलता मामले में आरोप मुक्त कर दिया। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि शिल्पा हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे के कृत्य की पीड़ित प्रतीत होती हैं। गेरे ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में शिल्पा के गालों पर किस किया था, जिसके बाद दोनों के खिलाफ अश्लीलता का मामला दर्ज हुआ था।

    comedy show banner
    comedy show banner