Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई के बाद अब Shilpa Shetty ने बेंगलुरु में खोला अपना आलीशान रेस्त्रां, वीडियो देख उड़ जाएंगे होश

    Updated: Tue, 09 Apr 2024 05:17 PM (IST)

    शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty ) उन एक्ट्रेसेज में से हैं जो फिल्म के साथ- साथ कई साइड बिजनेस से पैसा कमाती हैं। अभिनेत्री के मुंबई में ही कई रेस्त्रां है और अब लिस्ट में एक नया शामिल हो चुका है । जो उन्होंने बेंगलुरु में खोला है । अभिनेत्री ने इसकी एक झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की है ।

    Hero Image
    Shilpa Shetty New Restaurant (Photo Credit Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शिल्पा शेट्टी आज न सिर्फ एक एक्ट्रेस के तौर पर दुनिया भर में मशहूर हो रही हैं, बल्कि आज वह एक बिजनेस वुमन भी हैं। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस फिल्म के साथ-साथ साइड कई बिजनेस से पैसा कमाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस स्पा, रेस्त्रां और बार तक की मालकिन हैं, जिससे वो करोड़ों कमाती हैं। अब इस लिस्ट में उनका एक और नया रेस्त्रां जुड़ गया है, जो उन्होंने मुंबई में नहीं बल्कि बेंगलुरु में खोला है। अभिनेत्री ने इसकी एक झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की है।

    यह भी पढ़ें- Rakul-Jackky की शादी में शिल्पा शेट्टी ने जमकर किया भांगड़ा, वीडियो शेयर कर लिखा- 'वादा पूरा हुआ...'

    शिल्पा शेट्टी ने खोला नया रेस्त्रां

    शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने बेंगलुरु वाले रेस्त्रां की झलक दिखाती नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस ने मुंबई के बाद अब बास्टियन को बेंगलुरु में खोला है। 

    बेहद आलीशान है रेस्त्रां

    शिल्पा शेट्टी का ये रेस्त्रां बेहद आलीशान है। यह सेंट मार्क रोड पर स्थित, बास्टियन गार्डन सिटी ने सेंट मार्क होटल के पीछे 60 साल से अधिक पुराना बंगले में बनाया गया है। जो 22,000 वर्ग फुट जगह में फैला हुआ है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shilpa Shetty Kundra (@theshilpashetty)

    मुंबई वाला रेस्त्रां

    बता दें, कुछ सालों पहले शिल्पा शेट्टी ने मुंबई में भी आलीशान बास्टियन रेस्त्रां खोला था। जो दादल के कोहिनूर स्क्वायर में 48वें फ्लोर पर बना है, जिसका रूफटॉप नजारा किसी जन्नत से कम नहीं है। 450 की सीट वाला ये  रेस्त्रां देखने में काफी खूबसूरत है।

    शिल्पा शेट्टी की फिल्में

    एक्ट्रेस के वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही वेब सीरीज में 'इंडियन पुलिस फोर्स' में नजर आई थी। इससे पहले वह सुखी में भी नजर आई थी। 

    यह भी पढ़ें- Raj Kundra की वजह से Shilpa Shetty के बेटे को स्कूल में सुनने पड़े थे ताने, पहली बार वियान को लेकर छलका दर्द