Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपनी पहली मोहब्बत और पहले ब्रेकअप पर बोलीं शिल्पा, हुआ था ऐसा हाल

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Mon, 08 Oct 2018 07:44 AM (IST)

    शिल्पा बताती हैं कि जब राज कुंद्रा उनकी ज़िंदगी में आये तो क्या हुआ? ...और पढ़ें

    Hero Image
    अपनी पहली मोहब्बत और पहले ब्रेकअप पर बोलीं शिल्पा, हुआ था ऐसा हाल

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। शिल्पा शेट्ठी इन दिनों अपने नये वेब शो की तैयारी में जुटी हैं. हाल ही में शो को लेकर हुई बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि एक बार उन्हें किसी से इस तरह से प्यार हुआ था कि ब्रेकअप के बाद उनका दिल टूट गया था.

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिल्पा ने बताया, ये सुनने में उन्हें भले ही फिल्मी लगे, लेकिन ये सच है. मेरे दोस्तों ने एक बार एक लड़के से शर्त लगाई थी. उससे कहा था कि वह मेरे साथ रिश्ते में आये. मैं लड़के के प्यार में थी लेकिन जल्द ही हमारा ब्रेकअप हो गया. उस लड़के का मकसद सिर्फ शर्त जीतना था. ये सच जान कर मैं निराश हो गयी थीं. मेरा दिल टूट गया था. शिल्पा बताती हैं कि जब राज कुंद्रा उनकी ज़िंदगी में आये तो क्या हुआ? वह कहती हैं कि राज के पास मेरी कुछ ऐसी चीजें थीं, जिन्हें देने के लिए वह लंदन से मुंबई आ गये थे. पहले दिन उन्होंने कलर बैग भेजा और अगले दिन दूसरा बैग, शिल्पा ने बताया कि उस समय वह राज के प्रति बिल्कुल भी आकर्षित नहीं हुई थीं. राज लंदन में सेटल थे लेकिन मैं मुंबई से लंदन सेटल नहीं होना चाहती थीं, बाद में राज ने मुझे अपने मुंबई वाले एड्रेस पर बुलाया. ये राज के साथ मेरी पहली डेट थी.

    बता दें कि राज कुंद्रा और शिल्पा ने 2009 में शादी की थी. दोनों का एक बेटे भी हैं, जिनका नाम विआन है. राज बिजनेस मैन हैं और आईपीएल विवाद में चर्चा में भी रहे हैं.

    बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा कुंद्रा जिस शो में  होस्ट की भूमिका में हैं उसका नाम है - ‘हीयर मी, लव मी’ (Hear me Love Me)। पिछले दिनों शिल्पा ने देश की राजधानी दिल्ली में इस शो की विधिवत लॉन्चिंग कर दी। इस मौके पर शिल्पा बेहद खुश, उत्साहित और ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आईं।  शिल्पा ने शो लॉन्च के मौके पर काफी दिलचस्प बातें भी कीं और सभी सवालों के जवाब दिए! फ़िल्म, टीवी, रियल्टी शो, बिजनेसवूमेन, आईपीएल टीम की मालकिन, लेखिका, योग एक्सपर्ट से लेकर शिल्पा अपने हर किरदार में फिट और हिट रही हैं। साथ ही छोटे पर्दे के कुछेक रियल्टी शोज़ में भी हमने उन्हें जज और मेंटर की भूमिका में देखा है . 

    यह भी पढ़ें: श्रद्धा को डेंगू, सायना नेहवाल बायोपिक की शूटिंग करने में असमर्थ