Shilpa Shetty ने किया गणपति बप्पा का विधिवत विसर्जन, बच्चे भी साथ आए नजर, वायरल हुआ वीडियो
शिल्पा शेट्टी को बच्चों के साथ गणपति बप्पा को अंतिम विदाई देते हुए देखा जा सकता हैl सभी ने एक ही कलर के कपड़े पहने नजर आ रहे हैंl उन्होंने बेटी समीशा को अपने हाथ में ले रखा हैl\

नई दिल्ली,जेएनएनl शिल्पा शेट्टी ने बेटे विवान और बेटी समीशा ने साथ मिलकर डेढ़ दिन के गणपति बप्पा की विधवत पूजा कर विसर्जन किया हैl इस अवसर पर पूरा परिवार साथ नजर आया हैl गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणपति पूजा के दौरान शिल्पा शेट्टी काफी भावुक नजर आईl अब उन्होंने गणपति बप्पा का विधिपूर्वक विसर्जन भी किया हैl कुछ समय पहले शिल्पा शेट्टी के घर से गणपति विसर्जन की तस्वीरें सामने आई हैl
फोटो में शिल्पा शेट्टी को बच्चों के साथ गणेश बप्पा को अंतिम विदाई देते हुए देखा जा सकता हैl सभी ने एक ही कलर के कपड़े पहने नजर आ रहे हैंl उन्होंने बेटी समीशा को अपने हाथ में ले रखा हैl वहीं बेटा वियान भगवान से प्रार्थना करता भी नजर आ रहा हैl शिल्पा शेट्टी की मां भी फोटो में नजर आ रही हैl इसके पहले शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर गणपति बप्पा की कुछ तस्वीरें और वीडियो शेयर की थीl इस अवसर पर वियान और समीशा भी नजर आए थेl
View this post on Instagram
वीडियो शेयर करते हुए शिल्पा शेट्टी ने लिखा था, 'हर साल की तरह इस साल भी हमारे गणराजा साथ हैंl तो हर संकट की मात हैl हर वर्ष की तरह हम इस बार भी गणेश उत्सव मना रहे हैंl भगवान बप्पा हमारे रास्ते में आई विघ्नों को हरने में हमारी सहायता करेंl गणपति बप्पा मोरियाl' इस बीच शिल्पा शेट्टी ने 13 वर्षों बाद फिल्मों में कमबैक किया हैl वह प्रियदर्शन की फिल्म हंगामा 2 में नजर आई थीl इस फिल्म में उनके अलावा परेश रावल और प्रणिता सुभाष की अहम भूमिका थीl यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थीl
View this post on Instagram
शिल्पा शेट्टी जल्द निकम्मा में नजर आएंगीl इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री भाग्यश्री के बेटे अभिमन्यु दस्सानी और शिरले सेतिया भी नजर आएंगीl शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने के मामले में जेल में है और अभी तक उनकी जमानत नहीं हुई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।