Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Raju Srivastav Wife: पति के निधन से बुरी तरह टूटी शिखा श्रीवास्तव, बोलीं- हर रोज प्रार्थना कर रही थी ठीक हो जाए

    By Aditi YadavEdited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2022 03:37 PM (IST)

    कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव का बुधवार की सुबह दिल्ली के एम्स अस्पताल में निधन हो गया। पति के निधन से शिखा काफी बुरी तरह से टूट गई है। पिछले 42 दिन से एम्स में पति राजू श्रीवास्तव के साथ थीं और उनके ठीक होने का राह देख रही थी।

    Hero Image
    raju srivastav, Shikha Srivastava, Photo credit twitter

     नई दिल्ली, जेएनएन। Raju Srivastav Wife: कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) अब हमारे बीच नहीं रहें। बुधवार सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर उनका निधन हुआ। राजू श्रीवास्तव काफी समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। निधन की खबर सुन हर कोई सदमे में है। सोशल मीडिया पर उन्हें हर कोई श्रद्धांजलि दे रहा है। इस बीच अब राजू की पत्नी शिखा का बयान सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिखा श्रीवास्तव का रो-रोकर बुरा हाल

    शिखा श्रीवास्तव ने ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "मैं अभी बात करने में सक्षम नहीं हूं। मैं अभी क्या कह सकती हूं? उन्होंने बहुत संघर्ष किया, मैं वास्तव में उम्मीद और प्रार्थना कर रही थी, कि वह इस जंग से लड़कर वापस आ जाएंगे। लेकिन, ऐसा नहीं हुआ है। मैं केवल इतना कह सकती हूं कि वह एक सच्चे योद्धा थे।"

    फोटो / ट्विटर

    पत्नी शिखा श्रीवास्तव का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें संभालना भी मुश्किल हो पा रहा है। श्रीवास्तव परिवार के एक करीबी का कहना है कि कल तक भी परिवार के लोगों को विश्वास था कि राजू ठीक हो जाएंगे पर होनी को कुछ और ही मंजूर था।

    42 दिन से राजू श्रीवास्तव के पास थीं शिखा

    फोटो / ट्विटर

    शिखा पिछले 42 दिन से दिल्ली के एम्स में पति राजू श्रीवास्तव के साथ थीं। उन्हें राजू का चेहरा तो निहारने को मिल रहा था, लेकिन बात नहीं कर पा रही थी। शिखा इंतजार में थीं कि पति राजू श्रीवास्तव को एक दिन होश आएगा और वह आंखें खोलेंगे। ठीक होकर जल्दी वापस लौट आएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और आज अभिनेता अपने परिवार को छोड़कर हमेशा-हमेशा के लिए इस दुनिया को अलविदा कह गए।

    10 अगस्त को एम्स में एडमिट हुए थे राजू

    फोटो / ट्विटर

    10 अगस्त को जिम में वर्कआउट दौरान राजू को दिल का दौरा पड़ा था, जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती करवाया गया था। बीते 42 दिन से वेंटिलेटर पर मौत से जंग लड़ रहे थे। हालांकि, बीच में कई बार उनके शरीर में हरकत जरूर हुई, लेकिन वह होश में नहीं आ सके।

    कल होगा अंतिम संस्कार

    फोटो / ट्विटर

    खबरों की माने तो 22 सितंबर की सुबह राजू का अंतिम संस्कार किया जाएगा। बता दें कि प्राप्त जानकारी के मुताबिक पहले राजू का परिवार उन्हें मुंबई या कानपुर ले जाने पर विचार कर रहा था। हालांकि अब परिवार ने तय किया है कि वह कॉमेडियन का अंतिम संस्कार दिल्ली में ही करेंगे। राजू श्रीवास्तव के परिवार के सदस्य - उनकी पत्नी शिखा, बेटा आयुष्मान और बेटी अंतरा - इस समय दिल्ली के एम्स अस्पताल में हैं।

    यह भी पढ़ें- Raju Srivastava Latest News: राजू श्रीवास्तव के निधन के बीच पुराना वीडियो वायरल, कहा था, 'यमराज के भैंसे पर बैठोगे?'

    comedy show banner
    comedy show banner