Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shekhar Suman के साथ स्टार्स करेंगे दिल की बात, फिर लौट रहा है 90 के दशक का ये सुपरहिट टॉक शो

    Updated: Wed, 15 May 2024 10:43 AM (IST)

    हीरामंडी द डायमंड बाजार के जुल्फिकार यानी अभिनेता शेखर सुमन (Shekhar Suman) को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। इससे पहले लोगों ने शेखर का ऐसा किरदार नहीं देखा था। अब अभिनेता ने अपने फैंस के साथ एक गुड न्यूज शेयर की है। जल्द ही उनका टॉक शो मूवर्स एंड शेकर्स वापसी करने वाला है। देख भाई देख को लेकर भी बात चल रही है।

    Hero Image
    Shekhar Suman Dekh Bhai Dekh Show (Photo Instagram)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली।  संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में नजर आ चुके एक्टर शेखर सुमन (Shekhar Suman) इन दिनों अपने किरदार को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस रिलीज में वह अय्याश नवाब  'जुल्फिकार' का किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। इस बीच  अभिनेता ने अपने फैंस को एक खुशखबरी भी दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको याद होगा अभिनेता के करियर का अहम हिस्सा जया बच्चन (Jaya Bachchan) द्वारा निर्मित धारावाहिक 'देख भाई देख' रहा है, जिसने उन्हें अपार लोकप्रियता दिलाई थी। इसके अलावा टॉक शो मूवर्स एंड शेकर्स ने उनकी लोकप्रियता में इजाफा किया था। अब खबर है कि एक बार फिर अभिनेता ये शो वापस लेकर आ रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- शेखर सुमन ने बताया तवायफ और देह व्यापार में फर्क, कहा- हीरामंडी वो जगह जहां बच्चे भी भेजे जाते थे

    पुराने शोज के लेकर क्या बोले शेखर सुमन

    शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने  न्यूज18 शोशा में मूवर्स एंड शेकर्स के वापसी का संकेत दिया है। इसके अलावा देख भाई देख की वापसी की संभावना भी जताई है। अभिनेता ने कहा है कि वो जहां भी जाता है तो लोग उनसे इन शोज के बारे में पूछते हैं। ऐसे में उन्होंने इस शोज को फिर से लाने का मन बनाया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Shekhar Suman (@shekhusuman)

    आगे अभिनेता ने कहा है कि, शो की वापसी को लेकर उन्होंने कहा कि बातचीत शुरू हो चुकी है और मूवर्स एंड शेकर्स का प्रीमियर ओटीटी प्लेटफार्म होगा। उनका लक्ष्य शो को बड़े पैमाने पर वापस लाना है, क्योंकि इसकी खास विरासत है।  इस खबर के सामने आने के बाद फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है।

    90 के दशक के सुपरहिट थे ये शो

    बता दें, मूवर्स एंड शेकर्स का प्रसारण 1997 में टीवी पर हुआ था। जो साल 2001 तक प्रसारित हुआ और इसमें विभिन्न मशहूर हस्तियों के इंटरव्यू शामिल रहे। तो वहीं देख भाई देख साल 1993 में आया था, जिसका निर्माण जया बच्चन ने किया था और इसमें नवीन निकोल, फरीदा जलाल, भावना बलसावर, देवेन भोजानी, सुषमा सेठ, एनके शिवपुरी, विशाल सिंह, उर्वशी ढोलकिया और नताशा सिंह सहित अन्य ने फेमस कलाकार शामिल थे।

    यह भी पढ़ें- BJP में शामिल हुए शेखर सुमन चुनावी मैदान में Kangana Ranaut का करेंगे समर्थन? हीरामंडी एक्टर ने दिया ये जवाब