Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    धर्मेंद्र ने मुझे 'बरसात' से निकाला, बॉबी देओल की सुपरहिट फिल्म पर शेखर कपूर का खुलासा

    Updated: Sun, 10 Aug 2025 02:49 PM (IST)

    बॉबी देओल ने बरसात के साथ अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था और ये फिल्म सुपरहिट रही थी। फिल्म के डायरेक्टर राजकुमार संतोषी थे लेकिन पहले 27 दिन तक शेखर कपूर ने निर्देशन की कुर्सी संभाली हुई थी। इसको लेकर आज तक सिर्फ यही अफवाह थी शेखर ने खुद इस फिल्म को छोड़ा लेकिन अब उन्होंने खुद इसके पीछे की सच्चाई बताई है।

    Hero Image
    बरसात से बॉबी देओल ने किया था डेब्यू

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर Bobby Deol ने 1995 की फिल्म Barsaat में लीड रोल एक्टर के तौर पर एक्टिंग की शुरुआत की। शुरुआत में इस फिल्म का निर्देशन शेखर कपूर करने वाले थे, लेकिन उन्होंने यह प्रोजेक्ट छोड़ दिया और राजकुमार संतोषी ने इसे अपने हाथ में ले लिया। अब, फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में, शेखर ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म छोड़ी नहीं थी, बल्कि उन्हें फिल्म से बाहर निकाल दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शेखर कपूर ने किया खुलासा

    बरसात के बारे में बात करते हुए, शेखर ने कहा, 'मैंने कभी फिल्म नहीं छोड़ी, मुझे निकाला गया है, मुझे नौकरी से निकाला गया था। बरसात एक विचार था जिस पर काम चल रहा था और मुझे लगता है कि मैं धरम जी (धर्मेंद्र) के विचारों को ठीक से समझ नहीं पा रहा था। फिर सनी लंदन में थे और उन्होंने राजकुमार संतोषी को बुलाया जिन्होंने फिल्म की कमान संभाली।

    फोटो क्रेडिट- IMDb

    उन्होंने आगे कहा, 'तो मैंने राज जी से बात की और उनसे कहा कि चूंकि आपने उन सभी के साथ पहले भी फिल्में की हैं, क्या आप धरम जी से बात कर सकते हैं? और उन्होंने कहा, 'हां मैं संभाल लेता हूं।' अगले दिन मुझे पता चला कि वह इसे निर्देशित कर रहे थे। बस इतना ही हुआ। लोग कहते हैं कि मैं इससे बाहर चला गया, लेकिन मैं ईमानदारी से कहूं तो, मैं इससे बाहर नहीं गया। ध्यान रहे, मैं तुरंत गया और बैंडिट क्वीन बनाई'।

    बॉबी ने दिया था ये बयान

    2023 में जागरण फिल्म फेस्टिवल में बोलते हुए, बॉबी ने कहा, 'मैंने फिल्म की शूटिंग बहुत पहले शुरू कर दी थी और Shekhar Kapoor इसके निर्देशक थे। हमने 27 दिनों तक फिल्म की शूटिंग की। फिर उन्हें हॉलीवुड से बैंडिट क्वीन बनाने का ऑफर मिला। शेखर ने कहा, 'मैं बैंडिट क्वीन करूंगा और फिर बरसात करूंगा।' लेकिन मेरे पिता ने उनसे कहा कि वे इसमें देरी नहीं करना चाहते। उन्होंने शेखर से कहा, 'तुम अपनी फिल्म करो, मैं किसी और को ढूंढ लूंगा। मुझे लगता है कि राजकुमार संतोषी मेरी फिल्म का निर्देशन करने के लिए इंतजार कर रहे थे। मैं उनके साथ लकी रहा'।

    फोटो क्रेडिट- IMDb

    सुपरहिट रही थी बरसात

    बरसात (1995) बॉबी देओल और ट्विंकल खन्ना की बॉलीवुड में पहली फिल्म थी और पहली फिल्म से ही दोनों दर्शकों के चहेते बन गए। फिल्म के गाने भी काफी फेमस हुए जो आज भी लोगों के बीच लोकप्रिय है। राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित, यह रोमांटिक ड्रामा बादल (बॉबी देओल) की कहानी है, जो एक छोटे शहर का लड़का है जो पढ़ाई के लिए शहर आता है और टीना (ट्विंकल खन्ना) से प्यार करने लगता है। ₹8 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म कमर्शियली काफी सफल रही और दुनिया भर में ₹33.90 करोड़ की कमाई की थी।

    शेखर कपूर की बात करें तो वे अपनी बेहतरीन फिल्मों के लिए देश विदेश में जाने जाते हैं। उन्होंने 1983 की क्लासिक फिल्म मासूम और उसके बाद कल्ट हिट फिल्म मिस्टर इंडिया (1987) बनाई। फूलन देवी के जीवन पर आधारित फिल्म बैंडिट क्वीन (1994) से उन्हें ग्लोबल लेवल पर सराहा गया। हॉलीवुड में कदम रखते हुए, कपूर ने ऑस्कर विजेता ऐतिहासिक ड्रामा एलिजाबेथ (1998) और इसके सीक्वल एलिजाबेथ: द गोल्डन एज (2007) का निर्देशन किया, दोनों को कई एकेडमिक अवार्ड्स से नवाजा गया।

    यह भी पढ़ें- धर्म, राजनीति और पाखंड के जाल में उलझी ये सीरीज, बोल्ड सीन देखकर चौंक गए दर्शक!