Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shehzada: पठान को टक्कर देने आया शहजादा, बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया फिल्म का ट्रेलर

    By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka Joshi
    Updated: Thu, 16 Feb 2023 12:51 PM (IST)

    कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा 17 फरवरी को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने अपनी जान लगा दी है। बतौर प्रोड्यूसर इस फिल्म से डेब्यू करने जा रहे कार्तिक आर्यन ने अब इस फिल्म का ट्रेवल बुर्ज खलीफा पर दिखाया है।

    Hero Image
    Shehzada: Shehzada came to compete with Pathan, film trailer shown on Burj Khalifa

    नई दिल्ली, जेएनएन। Kartik Aryan Shehzada: कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म शहजादा को प्रमोट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। एक्टर ने फिल्म का प्रमोशन दिल्ली के इंडिया गेट से लेकर दुबई के बुर्ज खलीफा तक किया है। हाल ही में कार्तिक ने दिल्ली के इंडिया गेट पर फिल्म का प्रमोशन किया था। जिसके बाद फिल्म के ट्रेलर को दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया है। कार्तिक आर्यन बुधवार को दुबई में मौजूद थे। फिल्म को प्रमोट करने के लिए कार्तिक बुर्ज खलीफा पहुंचे थे। कार्तिक के साथ उनके कई फैंस इस खास पल के साक्षी बने।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि शाह रुख खान स्टारर फिल्म पठान का ट्रेलर भी फिल्म की रिलीज से पहले बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया था।

    बुर्ज खलीफा में दिखाया गया फिल्म का ट्रेलर

    कार्तिक आर्यन फिल्म शहजादा को पिछले कई दिनों से प्रमोट करने में जुटे हुए हैं। एक्टर अपनी फिल्म की सक्सेस के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। ताज महल से लेकर इंडिया गेट और आम लोगों के बीच जाकर कार्तिक इस फिल्म का प्रमोशन करने में जुटे हुए हैं। बुधवार को कार्तिक इस फिल्म को प्रमोट करने दुबई पहुंचे। जहां दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर फिल्म के ट्रेलर को दिखाया गया। इस खास पल पर कार्तिक वहां मौजूद थे। इस दौरान ब्लैक जींस और टी शर्ट के साथ कार्तिक ने ग्रीन कोट पहना हुआ था। जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा था। कार्तिक ने प्रमोशन के दौरान अपने फैंस से भी मुलाकात की और सेल्फी क्लिक करवाई।

    View this post on Instagram

    A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

    प्रोड्यूसर के तौर पर कर रहे डेब्यू

    कार्तिक आर्यन इस फिल्म में लीड एक्टर तो है हीं साथ ही वो इस फिल्म के साथ प्रोड्यूसर के तौर पर भी डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म के प्रमोशन में एक्टर ने अपनी जी जान लगा दी है।

    17 फरवरी को रिलीज होगी फिल्म

    कार्तिक आर्यन स्टारर ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 17 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में कार्तिक और कृति सेनन के अलावा मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर ने नजर आएंगे। रोहित धवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म का म्यूजिक प्रितम ने दिया है।

    यह भी पढ़ें: Oh Oh Jane Jaana पर सलमान खान ने अब्दु रोजिक को गोद में उठाकर किया जबरदस्त डांस, वीडियो पर दिल हारे फैंस