Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shehnaaz Gill Video: पैपराजी को देख शहनाज ने बिचकाया मुंह, रवैया देख फैंस बोले- फेकनाज के सिर चढ़ा स्टारडम

    By Vaishali ChandraEdited By:
    Updated: Fri, 09 Dec 2022 09:58 PM (IST)

    Shehnaaz Gill Brutally Trolled By Fans For Her Rude Behaviour With Paparazzi फैंस के दिलों पर राज करने वाली शहनाज गिल अपने बदले हुए रवैये के लिए बुरी तरह ट्रोल हो गई हैं। फोटो मांगने पर एक्ट्रेस ने पैपराजी को सख्ती से मना कर दिया।

    Hero Image
    Shehnaaz Gill Brutally Trolled By Fans For Her Rude Behaviour With Paparazzi, Instagram

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shehnaaz Gill Brutally Trolled By Fans For Her Rude Behaviour With Paparazzi: फैंस की चहेती शहनाज गिल अपने बदले रवैये के चलते जमकर ट्रोल हो गई हैं। एक्ट्रेस अपना नया म्यूजिक वीडियो प्रमोट करने पहुंची थीं। जहां उन्हें पैपराजी मिल गए और एक्ट्रेस से सोलो फोटो की रिक्वेस्ट करने लगे, लेकिन पंजाब की कटरीना कैफ ने सख्ती से मना कर दिया और मुंह बिचका कर वहां से चली गईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शहनाज का एटीट्यूड देख दंग हुए पैपराजी

    दरअसल, शहनाज गिल रैपर एमसी स्क्वायर संग अपना लेटेस्ट म्यूजिक वीडियो 'घनी सयानी' को प्रमोट करने सलमान खान के शो बिग बॉस 16 में पहुंची थी। शो के लिए जाते वक्त बाहर उन्हें देख पैपराजी की भीड़ इकट्ठा हो गई और वे एक्ट्रेस की फोटो लेने लगें। इस पर शहनाज नाराज हो गईं और कहा कि मेरा गाना भी थोड़ा प्रमोट कर दो तुम लोग। उन्होंने  एमसी स्क्वायर से गाना गाने के लिए भी कहा। गाना सुनने के बाद पैपराजी एक्ट्रेस से सोलो फोटो लेने के लिए कहने लगें, लेकिन वह उखड़ गईं और कहने लगी कि सोलो फोटो क्यों दूं मैं। कैमरामैन को सख्ती से मना करने के बाद एक्ट्रेस मुंह बनाकर वहां से चली गईं।

    View this post on Instagram

    A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

    लोगों को पसंद नहीं आया शहनाज का रवैया

    शहनाज गिल का घमंड से भरा हुआ ये अंदाज देखकर फैंस एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल कर रहे हैं और जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "ये कैमरामैन को देखकर इतनी रुड क्यों हो रही है, वे सिर्फ एक सोलो फोटो के लिए मांग कर रहे थे। लोग सफलता मिलने के बाद जाते हैं और ये इसका उदाहरण है।" एक अन्य फैन ने कहा, "ये मीडिया को ऑर्डर क्यों दे रही है, गाना अगर अच्छा होगा तो खुद ही हिट हो जाएगा।" एक और फैन ने कहा, "इसमें एटीट्यूड आ गया है।"

    शहनाज के सपोर्ट में उतरे फैंस

    ट्रोलिंग के अलावा कुछ लोग शहनाज गिल के सपोर्ट में भी रखे रहे और कहा कि वो ठीक बात कह रही हैं। वे यहां अपना गाना प्रमोट करने ही आई है। मीडिया सिर्फ उनकी तस्वीरों को इस्तेमाल करके अपना फायदा करना चाहता है।