Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Salman Khan के 'मूव ऑव' वाले कमेंट पर शहनाज गिल ने तोड़ी चुप्पी, KKBKKJ की रिलीज से पहले बोली ये बात

    By Vaishali ChandraEdited By: Vaishali Chandra
    Updated: Fri, 21 Apr 2023 06:03 PM (IST)

    Shehnaaz Gill Opens Up On Salman Khan Move On Comment शहनाज गिल एक्टर सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी जान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। हाल ही भाईजान ने एक्ट्रेस को मूव ऑन करने की सलाह दी थी जो वायरल हो गया था।

    Hero Image
    Shehnaaz Gill Opens Up On Salman Khan Move On Comment, Twitter

    नई दिल्ली, जेएनएन। Shehnaaz Gill Opens Up On Salman Khan Move On Comment: पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल को रियलिटी शो बिग बॉस 13 ने घर-घर में पहचान दिलाई। अब एक्ट्रेस किसी का भाई किसी की जान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में फिल्म के प्रमोशन के दौरान सलमान खान ने उन्हें जिंदगी में आगे बढ़ने की सलाह दी थी। भाईजान ने शहनाज से मूव ऑन करने की बात कही थी, जो खूब वायरल भी हुआ था। हालांकि, उनके इस बयान पर काफी कंट्रोवर्सी भी हुई थी। अब शहनाज ने भाईजान के बयान पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

    बयान पर शहनाज ने तोड़ी चुप्पा

    शहनाज गिल से उनके एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान के वायरल मूव ऑन वाले बयान के बारे में पूछा गया। फ्री प्रेस जर्नल की खबर के अनुसार, एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा,"सलमान सर हमेशा मुझसे कहते हैं, तुममें बहुत क्षमता है। तुम्हें कभी रुकना नहीं चाहिए और ना ही दुखी होना चाहिए। बस काम करो और तुम अपने करियर में बहुत आगे जाओगी। मैं हमेशा कड़ी मेहनत करूंगा।"

    भाईजान की सलाह पर मचा बवाल

    किसी का भाई किसी की जान के ट्रेलर लॉन्च की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहनाज से सलमान खान के साथ उनके ड्रीम डेब्यू के बारे में सवाल पूछा गया। एक्ट्रेस जैसे ही बात करने वाली थीं बीच में सलमान ने उन्हें रोकते हुए कहा, "मैं तो कह रहा हूं, मूव ऑन कर जाओ...मूव ऑन।"

    मूव ऑन करने की दी सलाह

    सलमान खान ने अपनी बात का मतलब बताते हुए आगे कहा, "मैं तो चाहता हूं कि तुम मूव ऑन कर जाओ... क्योंकि मुझे ऐसा लग रहा है...ये सब चीजें मैं नोटिस करता हूं। जब अपने बारे में नोटिस करता हूं, आप लोगों के बारे में भी नोटिस कर सकता हूं। अपने दोस्तों का भी पता चल जाता है, कि ये तो गई।" बाद में उन्होंने कहा, "मेरे को ज्यादा बोलना नहीं चाहिए।"

    सलमान खान हुए ट्रोल

    शहनाज गिल को दिए सलमान खान की इस सलाह को कुछ लोगों ने समझा की भाई उन्हें करियर में आगे बढ़ने के लिए कह रही है। वहीं, कुछ लोगों को लगा कि भाईजान शहनाज को दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला को भूलकर जिंदगी में आगे बढ़ने की बात कह रहे हैं, जिसे लेकर सलमान को ट्रोल भी कर दिया गया था।